--------------------------
अरूण सोनी /अनिल उपाध्याय
           सिहोर/देवास    
सिहोर जिले के नसरूल्लागंज मे नर्मदा नदी के नीलकंठ घाट मे दो बच्चों की पानी डूबने से दर्दनाक मौत हो गई,

जानकारी के अनुसार दो बच्चे नीलकंठ घाट के कौशल्या संगम घाट पर नहाने के लिए गए थे पुलिस ने जब मौके पर जाकर पूछताछ की इसके पश्चात पुलिस एवं गोताखोरों की मदद से पता कर नाव के सहारे बच्चों ढूंढा इसके बाद एक शब मिला और ऐसे ही दूसरे बच्चे का शव भी मौके पर मिला वही मौके पर एसडीओपी प्रकाश मिश्रा टीआई शिशिर दास तहसीलदार प्रकाश देशपांडे तहसीलदार अजय झा मोके पर मोजूद थै! 
जानकारी के अनुसार नर्मदा कोलार नदी के संगम मे नहाने गये बालक गहरे पानी मे डूबने से मौत ग्रामीणो ने कडी मशाक्कत के बाद बालक को नदी से निकला
 दोनों बच्चों की शिनाख्त हो चुकी है सौरभ पिता विजेंद्र यदुवंशी उम्र 12 वर्ष राधे श्याम कॉलोनी नसरुल्लागंज एवं रोहित पिता राम कृष्ण पवार उम्र 15 वर्ष राधे श्याम कॉलोनी बताये गये, दर्दनाक हादसे की जैसे ही खबर कॉलोनी पहुंची कॉलोनी का माहौल गमगीन हो गया , कॉलोनी में शोक छा गया घटना के बाद से ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है!