-----------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/हंडिया,
मंगलवार सुबह हण्डिया मेन चेकिंग प्वाइंट के कुछ ही दूरी पर नेमावर (देवास )की ओर से आ रहे ट्रक में हण्डिया चेकिंग पाइंट पर मोटरसाइकल के पास खड़ा युवक ने दौड़ लगाई और सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसा, युवक की मौके पर ही मौत हो गई !हादसे की जानकारी मिलते ही हण्डिया थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह बघेल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी जुटाई तो मौके पर मौजूद मृतक के चाचा प्रवीण धनकर ने बताया कि वह शिव कॉलोनी हरदा में रहते हैं !जबकि उनका भतीजा वंसत धनकर छोटी छिपानेर का रहने वाला है! जो मानसिक रूप से विकृत है! मैं उसे मोटरसाइकिल के पास खड़ा कर चेक पोस्ट पर अपनी जानकारी नोट करा रहा था !उसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक में उसका भतीजा दौड़कर जा घुसा, जिससे उसकी मौत हो गई घटनास्थल पर मौजूद कर्मचारियों के मुताबिक भारी वाहन ट्रक 16 टायर वाहन से लोडेड के पिछले पहिए में आ गया !जिसके कारण उसकी मौके पर मौत हो गई! हंडिया थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह बघेल को खबर लगते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और जाम को खुलवाया पीएम के लिए शव को हरदा भिजवाया!
----------
0 टिप्पणियाँ