बाल दिवस पर हुए कई आयोजन,,,,,
प्रोग्रेसिव ग्लोबल स्कूल भौंरासा के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी व बाल मेला लगाया गया,,,,,
रिपोर्टर आनंद ठाकुर
भौंरासा ! नगर भौरासा में संचालित हायर सेकेंडरी स्कूल प्रोग्रेसिव ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा 14 नवंबर बाल दिवस के उपलक्ष्य पर स्कूल कैंपस में विज्ञान प्रदर्शनी व बाल मेला का आयोजन किया गया, विज्ञान प्रदर्शनी में सभी विषयों गणित, विज्ञान, कॉमर्स, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत पर आधारित मॉडल बनाए गए ! विद्यार्थियों द्वारा लाइव मॉडल बनाया गया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा निमंत्रित अतिथि व पालकगणों को मॉडल की विस्तृत जानकारी देकर समझाया ! लाइव मॉडल विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया! साथ ही विद्यार्थियों द्वारा स्वयं निर्मित अल्पाहार व स्वल्पाहार के स्टॉल भी सभी बच्चों द्वारा लगाए गए स्टॉल की पूरी खाद्य व्यंजन सामग्री की पालकों व विद्यार्थियों द्वारा लुप्त उठाया गया ! साथ ही विद्यार्थियों द्वारा गेम्स झोन भी रखा गया जिसमें बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के गेम्स रखे गए, जिससे पालकों द्वारा प्रोत्साहित किया गया व गेम्स खेले गए! कार्यक्रम में सभी अध्ययनरत बच्चों द्वारा अपने पालकों के साथ उपस्थित होकर भाग लिया गया! प्राचार्य विजय शर्मा द्वारा सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया व पधारे अतिथियों व पालकों का स्वागत किया गया! इस अवसर पर स्कूल शिक्षिका हिमाली बारस्कर, काजल चौहान, रंजना देवरे, पुष्पा मकोड़े, माधुरी सेंगर, रितु शर्मा, ताहिरा खान, देविका यादव, कविता बुवाडे, नीलिमा शेरे,लक्की राजपूत, दीक्षा चावडा, करिश्मा सोलंकी, दीपाली सोनारे, कंचन गुदधे, मोनिका जाधव,शीतल अंसल, योगिता राजपूत का महत्वपूर्व योगदान रहा! कार्यक्रम की व्यवस्था में स्कूल स्टॉफ बलवान राजपूत, सुरेन्द्र चौहान, दीपक यादव, वाहिद शेख, धीरज यादव, जितेंद्र,सचिन,रौनक,सुधीर,पवन,महेश, लक्ष्मी बाई, सीमा बाई आदि का विशेष योगदान रहा! उक्त जानकारी स्कूल प्रबंधक संदीप जाकोनिया द्वारा दी गई!
0 टिप्पणियाँ