वर्ष 2023 विधानसभा चुनाव में खातेगांव से कांग्रेस प्रत्याशी रहे दीपक जोशी ने भाजपा ज्वाइन की

------------------------------

कांग्रेस को झटका, बुधनी में शिवराज सिंह चौहान की मौजदूगी में दीपक जोशी बीजेपी में शामिल

----------------------

   मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ अनिल उपाध्याय 

वर्ष 2023 में मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में खातेगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपनी किस्मत आजमा चुके पुर्व मंत्री दीपक जोशी ने कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है।

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा चुनाव इन दोनों चरम सीमा पर है । बुधनी विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा का दुपट्टा गले में लपेटकर सदस्य ग्रहण की स्वयं शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें अपने गले से दुपट्टा निकाल कर उनके गले में डाला मंच पर इस दौरान कई भाजपा नेता मौजूद रहे।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी की एक बार फिर से घर वापसी हुई है. दीपक जोशी ने कांग्रेस को छोड़कर वापस बीजेपी ज्वाइन की है. केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष दीपक जोशी ने घर वापसी की है.विधानसभा चुनाव से पहले दीपक जोशी ने बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की थी. मध्य प्रदेश की बीजेपी राजनीति में संत कहे जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने आज फिर से बीजेपी का दामन थाम लिया है. पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने गुरुवार को बुदनी विधानसभा क्षेत्र में केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. बता दें विधानसभा चुनाव से पहले दीपक जोशी ने बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था, वह कांग्रेस के चिह्न से चुनाव लड़े थे, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था. अब एक बार फिर से दीपक जोशी ने बीजेपी की सदस्यता ली है. 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में दीपक जोशी देवास की हाटपिपल्या सीट से टिकट मांग रहे थे, लेकिन बीजेपी ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले मनोज चौधरी को उम्मीदवार बनाया था, जिससे नाराज दीपक जोशी ने बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की थी, इधर कांग्रेस ने उन्हें खातेगांव से टिकट दिया था. इस चुनाव में दीपक जोशी को हार का सामना करना पड़ा था, करीब 12 हजार वोटों से दीपक जोशी चुनाव हार गए थे. ।दीपक जोशी 2013 में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में स्कूल, उच्च शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट मंत्री थी. साल 2018 के विधानसभा के विधानसभा में कांग्रेस के मनोज चौधरी ने बीजेपी के दीपक जोशी को हरा दिया था. 2020 में सत्ता का उलटफेर हुआ तो मनोज चौधरी भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी आ गए थे. बाद में मनोज चौधरी उपचुनाव जीतकर विधायक बने थे. इधर अब एक बार फिर से दीपक जोशी ने घर वापसी करते हुए बीजेपी ज्वाइन की है.।

----