न्याय यात्रा’ हुई स्थगित:
------------------------------
सीहोर के गोपालपुर में हरदा कलेक्टर और एसपी की समझाइश के बाद वापस हरदा लोटे , पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के पीड़ित
---------------------------
अनिल उपाध्याय देवास/MP
15 नवंबर को हरदा से शुरू हुई हरदा फटाका ब्लास्ट के पीड़ितों की न्याय यात्रा 17 नवंबर को सीहोर जिले के गोपालपुर तक पहुंची,हरदा जिला प्रशासन के आला अधिकारी पीड़ितों से लगातार काउंसलिंग कर उन्हें समझाइए देने का प्रयास करते रहे ,आखिरकार हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के पीड़ितों की ‘न्याय यात्रा’ स्थगित हो गई है. प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को समझाइश दी. जिसके बाद वो सीहोर के गोपापुर से हरदा के लिए वापस लौट गए हैं. इससे पहले हरदा जिला प्रशासन ने उन्हें देवास जिले के नेमावर में रोकने का प्रयास किया था लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी।बता दें कि हरदा में 6 फरवरी को पटाखा फैक्ट्री में भनायक ब्लास्ट हुआ था. इसके बाद प्रशासन के कहने पर पीड़ित परिवार करीब 9 महीने से शासकीय आईटीआई में रह रहे थे. प्रशासन ने उन्हें उस समय राहत राशि दिलवाई थी और रहने पढ़ाई-भोजन इत्यादि की लगातार व्यवस्था बनाई थी. लेकिन, अब पीड़ितों ने हरदा से भोपाल मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात करने के लिए “न्याय यात्रा” शुरू की थी. यात्रा शनिवार को हरदा से निकलकर सीहोर के गोपालपुर पहुंची. हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह और एसपी अभिनव चौकसे गोपालपुर पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ितों को समझाइश दी. जिसके बाद यात्रा हरदा के लिए रवाना हुई.। गौरतलब है कि हरदा के मगरदा रोड स्थित बैरागढ़ में पटाखा फैक्टरी में 6 फरवरी को भयानक विस्फोट हुआ था. इस दर्दनाक घटना में 13 लोगों की मौत हुई थी. जबकि 125 से अधिक लोग घायल हुए थे. विस्फोट के कारण कई लोगों के घर उजड़ गए थे.।
-----
0 टिप्पणियाँ