अनिल जोशी ने सी एम ओ का पदभार संभाला
---------------------
अनिल उपाध्याय खातेगांव रिपोर्टर
सरल सहज निडर कुशल ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ अपनी तेज तरराक कार्य शैली से पहचाने जाने वाले अनिल जोशी ने बुधवार को नगर परिषद में सीएमओ के पद पर पद भार ग्रहण किया, माता रानी के दर्शन के बाद उन्होंने पदभार संभाला, उनके पदभार संभालने पर नगर परिषद अध्यक्ष गायत्री जाट, उप यंत्री विवेक बेलिया, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष जाट, पार्षद प्रतिनिधि भारत शर्मा व स्टाफ आदि ने स्वागत किया। ज्ञात रहे की पूर्व में भी अनिल जोशी नगर परिषद में सीएमओ के पद पर कार्य कर चुके हैं,
---
0 टिप्पणियाँ