दस दिवसीय गणेश उत्सव की नगर मे धूम जय महादेव गजानंद उत्सव समिति ने महाआरती कर की प्रसादी वितरण बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
समाचार लाइव न्यूज़ खातेगांव
दस दिवसीय गणेश उत्सव का त्योहार नगर में श्रद्धा भक्ति आस्था के साथ मनाया जा रहा है जहां प्रतिदिन आरती के पश्चात प्रसादी का वितरण हो रहा है।नगर मे बाबा सिद्धिविनायक गणपति आकर्षित लाइटिंग एवं सज्जा के साथ गणेश पंडालों की सजावट की गई हे।इसी तरह जय महादेव गजानंद उत्सव समिति वार्ड क्रमांक 10 द्वारा पिछले 16 वर्षों से भगवान गजानंद की प्रतिमा स्थापना की जा रही है। महा आरती प्राचीन संस्कृति को अपनाते हुए प्राचीन संस्कृति सजावट की जो श्रद्धालु के लिए आकर्षण का केंद्र रही समिति द्वारा प्रतिदिन सुबह शाम आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया जा रहा है। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। साथ ही प्रतिदिन समिति द्वारा सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन भी किया गया जा रहा है। जिसमे नृत्य,गायन,प्रतियोगिता के साथ ही, मटकी फोड़ , नींबू रेस, अंताक्षरी जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जा रहे हैं। जिसमें 17 सितंबर को कन्या भोजन का कार्यक्रम भी रखा गया है समिति प्रमुख संतोष पत्ते ,समिति सदस्य संदीप पंवार, रवि परते, रोहित परते, निखिल उपाध्याय, पंकज साहू, अनीश पंवार ,निलेश धुर्वे, अलित तुमराम, आकाश उइके , धर्मसिंह तुमराम, लालू पंवार, महेश धुर्वे ,आनंद उइके ,हितेश कंगाली , पप्पू कंगाली, मंगल उइके , शिवम मसराम, आशीष जाट, दुर्गेश पंवार, अश्विन गवली, शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ