विधायक डॉ.राजेश सोनकर ने भौरासा पहुंचकर लिया स्वयं भू गणेश जी का आशीर्वाद
गणेश चतुर्थी पर भौरासा में प्राचीन स्वयंभू गणेश मंदिर पर भक्तों का लगा तांता
भौरासा रिपोर्टर आनंद ठाकुर
नगर भौरासा के प्राचिन स्वयं भू गणेश मंदिर पर गणेश चतुर्थी पर भव्य आरती की गई आरती सर्व प्रथम मंदिर पूजारी द्वारा उतारी गई ! महंत संतोष गोस्वामी द्वारा बताया गया यह मंदिर 400 वर्ष पुराना है यहां दूर दूर से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं वही सुबह से मंदिर में भक्तो का तांता लगा हुआ था ! उसके पश्चात क्षेत्रीय विधायक डॉ राजेश सोनकर ने पहुंचकर स्वयंभू गणेश जी की आरती कर आशिर्वाद लिया! वही विधायक डॉ राजेश सोनकर ने बताया आज भौरासा स्थित स्वयं भू गणेश मंदिर में दर्शनकर क्षेत्र की खुशहाली की मांग की ! वही मंदिर से जुड़े भक्त अजब सिंह धाकड़ द्वारा बताया गया कि मैनें विधानसभा चुनाव के दौरान मंदिर में डॉ.राजेश सोनकर के विजयी होने की मन्नत मांगी थी, जो उनके विधायक निर्वाचित होने से पूरी हो गई है! इस पर गणेशोत्सव के प्रथम दिवस गणेश जी को सवा क्विंटल लड्डूओं का भोग लगाया गया! वही नगर के नवीन डोडिया व अन्ना भाई ठाकुर द्वारा भी एक क्विंटल लड्डूओ का प्रसाद चढ़ाया गया! इस दौरान विधायक डॉ.राजेश सोनकर के साथ नगरीय निकाय प्रकोष्ठ में प्रदेश संयोजक नरेंद्र सिंह राजपूत, वरिष्ठ पत्रकार अनिलराज सिंह सिकरवार, नरेंद्र सिंह राजपूत,वसूली पटेल ठा.यशवंत सिंह राजपूत,नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जोशी,उपाध्यक्ष जय सिंह राणा, वरिष्ठ भाजपा नेता पृथ्वीराज सिंह रजापुर,सुखदेव सिंह लालाखेड़ी,सोनकच्छ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह पिलवानी,आराम सिंह ठाकुर, करण सिंह यादव,मंडल महामंत्री संजय यादव,पार्षद सचिन यादव, पार्षद सुरेश मालवीय,पूर्व पार्षद नवीन यादव, डॉ.रूप सिंह नागर, बद्रीलाल लोधी,नवीन माली, मुकेश कुमावत, सुमेर सिंह नागर,शैलेन्द्र ठाकुर,भौरासा प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज शुक्ला, अभय नागर, चेतन यादव, आनंद ठाकुर, कुंदन ठाकुर,मौसम माली, विनायक माली,नितिन सारडा ने आरती की ! आरती के पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया !
0 टिप्पणियाँ