सोनकच्छ ,भौरासा 


नगर में उड़ रहे धूल भरे गुबार की रोकथाम के लिए नगर परिषद अध्यक्ष जोशी ने निजी पैसे से भरवा दिए रोड के गड्ढे

निजी रुपयों से करवाई नगर की रोड की मरम्मत



भोरासा - 

रिपोर्टर आनंद ठाकुर

 नगर में पिछले कई सालों से एमजी रोड नगर के मुख्य बाजार की रोड बुरी तरह खुदी पड़ी हुई है क्योंकि यहां पर पिछले चार-पांच सालों से नल जल योजना का काम अधर में लटका हुआ है जिसको लेकर नगर की रोड बीच में से खुदी हुई पड़ी है लोगों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसमें कई लोग गड्ढों में फिसल कर गिरते हुए भी नजर आते हैं वही नल जल का काम अधूरा होने से यह रोड भी नहीं बन पा रही है जबकि इस रोड का पैसा नगर परिषद के पास पड़ा हुआ है लेकिन नल जल का काम पूरा नहीं होने से यह रोड नहीं बन पा रही है जिससे नगर के किराना होटल कपड़ा व अन्य व्यापारियों को धूल के कारण व खुदे हुए रोड की गिट्टी उड़ने के कारण दिक्कत होती है जिसको लेकर शनिवार को मार्केट के लोग एकत्रित हुए और इस रोड को जन सहयोग से खुदी हुई रोड की मरम्मत कराने के लिए चर्चा की गई इस चर्चा को लेकर वे नगर परिषद अध्यक्ष संजय कुमार जोशी के पास पहुंचे और कहा कि पंडित जी हम नगर का यह रोड जन सहयोग से सही करवाना चाहते हैं जिसमें आप से भी सहयोग चाहिए जिस पर नगर परिषद अध्यक्ष संजय जोशी के द्वारा कहा गया कि यह रोड आप लोग क्यों बनाएंगे यह मेरा कर्तव्य है तो इस रोड को जन सहयोग से नहीं मैं मेरे निजी रुपयों से इस रोड को रपट से लेकर आजाद चौक तक इसकी मरम्मत करवा देता हूं जिससे नगर वासियों को इस धूल भरे गुबार से थोड़ी राहत मिल जाएगी जिस पर नगर की जनता ने परिषद अध्यक्ष जोशी का आभार माना है ।