मां विजयासन मंदिर में 10 लाख की चोरी के मामले में पांच पुलिसकर्मियों पर गिरी निलंबन की गाज
सीहोर ब्यूरो अनिल उपाध्याय
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में स्थित प्रसिद्ध देवी धाम सलकनपुर मां विजयासन मंदिर में देर रात लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. मंदिर सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरतने पर सीहोर एसपी ने 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. सीहोर एसपी ने 18 वी वाहनी ई कंपनी विशेष सशस्त्र बल के पुलिसकर्मी में प्रधान आरक्षक लाल सिंह सहित 4 आरक्षक आलोक सिंह भदोरिया, गौरव गुर्जर, श्याम सिंह मरकाम और पुष्पराज शर्मा को सस्पेंड किया है.
घटना की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंचे। मंदिर परिसर का मुआयना किया। फिंगर एक्सपर्ट, डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और जांच की गई। सीसीटीवी कैमरे में दो नकाबपोश ताला तोड़कर नोटों से भरी बोरियां ले जाते दिखाई दिए। चोरों ने मंदिर के पिछले दरवाजे पर एक बोरी और दूसरी बोरी रोप वे के बाजू में नोटों से भरी छोड़ गए। मंदिर परिसर में हुई चोरी के संबंध में भोपाल रेंज के आई जी इरशाद वली ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया और पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि सलकनपुर मंदिर प्रदेश के विशेष मंदिरों में गिना जाता है। यहां पर एसएएफ पुलिस की 1/4 और रात में हमेशा गार्ड की ड्यूटी रहती थी। इसके बावजूद मंदिर में चोरी की घटना हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर साधा निशाना, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की
पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- जन-जन की आस्था के केंद्र सलकनपुर धाम में जिस तरह से मंदिर में चढ़ाए दान की चोरी हो गई है, उससे पता चलता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत कितनी खराब हो गई है और चोर-बदमाशों में कानून का कोई डर बचा नहीं है।
यह सिर्फ चोरी का मामला नहीं है बल्कि करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर चोट करने का मामला है। अगर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहने वाले हमारे श्रद्धा के केंद्र भी सुरक्षित नहीं हैं तो भाजपा सरकार आम आदमी को कैसे सुरक्षा मुहैया कराएगी?
0 टिप्पणियाँ