बदमाशों के कब्जें से लोहे की राड ,छोटा चाकु ,प्लायर ,बडे धारदार छुरा ,टार्च एंव मिर्च पाउडर बरामद

             


  अनिल उपाध्याय   खातेगांव 


क्षैत्र मे लगातार हो रही चोरी, नकबजनी की घटनाओ पर अंकुश लगाते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक देवास श्री शिवदयाल सिंह के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक श्री सुर्यकांत शर्मा, एसडीओपी सुश्री ज्योती उमठ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खातेगांव निरी0 विक्रांत झांझोट एवं गठीत की गई टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 20.11.22 को प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए कि निर्माणाधीन पुलिया के पास बरछा रोड खातेगांव मे 4-5 बदमाश बैठे है जो परसुराम कालोनी मे डकेती डालने की योजना बना रहे है बदमाश हथियारो से लेस है । सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ट अधिकारी कंट्रोल रूम को जानकारी से अवगत कराया गया बाद थाने बल को मुखबिर सूचना के आधार पर कार्यवाही हेतू पुलिस बल की दो पार्टी बनाई गई तथा मुखबिर के द्वारा बताये स्थान के पास निर्माणाधीन पुलिया के पास बरछा रोड खातेगांव सुरक्षित दूरी पर पहुच कर दोनो पार्टी प्रभारी को हिदायत दी की अपनी अपनी दिशाओं से घेराबंदी करें। बदमाशो को आवाज देकर ललकारा तो बदमाश एकदम उठकर पुलिस को देखकर भागने लगे तक मोबाईल की टार्च चलाकर पुलिस पार्टी को संकेत दिया ओर घेराबंदी कर बदमाशो को घेरकर मय हथियार सहित पकडा । बदमाशो का नाम पता पुछते उन्होने अपने नाम 1 हरदोल पिता जोतसिंग पारदी जाति बेल पारदी उम्र 19 साल निवासी नासिपुर अब्दुल्लागंज के पास नुरगंज जिला रायसेन 2.अन्टीराज पिता बाडीशाह जाति बैल पारदी उम्र 21 साल निवासी आम्ला जोड डोडी घाटी आष्टा जिला सिहोर 3. विजयसिंग पिता चितारसिंग पारदी जाति बैल पारदी उम्र 28 साल नि0 ग्राम कोठरी तहसील आष्टा हाल मुकाम नसरुल्लागंज जिला सिहोर 4. सजनम लाल चौहान पिता सुरेश चौहान जाति बैल पारदी उम्र 24 साल नि0 कुक्छी रियत गांव तह0 हरसुद जिला खण्डवा 5. अमील पिता अजबसिंह बैल पारदी उम्र 23 साल नि0 ग्राम कोढरी अटार तह0 आष्टा जिला सिहोर के होना पाया गया आरोपियो से पुछताछ करते बदमाशो ने परसुराम कालोनी मे एक मकान मे घुस कर डकैती डालने की तैयारी करना स्वीकार किया है। आरोपीयो के कब्जे से लोहे की राड ,छोटा चाकु ,प्लायर ,बडे धारदार छुरा ,टार्च एंव मिर्च पाउडर बरामद किया गया है आरोपीयो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 773/2022 धारा 399/402 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय के आदेष से जेल भेजा गया है। 

      उपरोक्त उल्लेखनीय कार्य मे निरीक्षक विक्रांत झांझोट उप निरी0 प्रमोद कश्यप उपं निरी0 राकेश बोरासी, स0उ0नि0 अजय शर्मा, प्र0 आर0 269 अरुण आर्य, प्र0 आर0 570 दूर्गेश विश्नोई, आर0 1007 श्याम उपाध्याय, आर0 886 रिंकू, एसएएफ आर0 570 आनन्द जाट, सेनिक 1064 अरविंद, की सराहनीय भूमिका रही है।