खातेगाव मेकलसुता एकेडमी में बाल दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ
अनिल उपाध्याय देवास ब्यूरो
खातेगावं नगर के विद्यालय मेकलसुता एकेडमी में 14 नवम्बर बाल दिवस के अवसर पर भव्य "फॅन फेयर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चो द्वारा विद्यार्थीयों में व्यापारिक कुश्लता और आर्थिक कौशल के विकास हेतु भव्य स्तर पर विद्यार्थीयों
द्वारा फुड स्टॉल लगाई गई, साथ ही विद्यार्थीयों ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण का परिचय देते हुए आकर्षक विज्ञान मॉडल की प्रदशनी लगाई गई। कार्यक्रम के दौरान नन्हे-मुन्हे बच्चो द्वारा एकल नृत्य, समुह नृत्य, व गायन के द्वारा उपस्थित समस्त अभिभावक, अतिथियो का मन मोह
लिया गया । विद्यालय के प्राचार्य मनोज तिवारी ने बताया कि 1200 विद्यार्थीयों में से लगभग 600 विद्यार्थीयो ने अपनी भागीदारी दर्ज की व अन्य बच्चो ने कार्यक्रम का आनंद उठाया। आयोजन के मुख्य अथिति पं आशिष शर्मा विधायक पोपेन्द्रसिंह बग्गा जिला महामंत्री,
आयोजन की अध्यक्षता खातेगांव नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सारिका चौधरी व नरेन्द्र चौधरी द्वारा की गई। विशेष अतिथि कचरु पटेल भाजपा मण्डल अध्यक्ष जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मनीष पटेल ,नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमति सरोज दीनदयाल रावडिया खातेगांव नगर परिषद की पार्षद श्रीमती रजनी यादव,
रामसिंह यादव शिक्षण समिति नगराध्यक्ष सुनील यादव खातेगाव कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार गुहा तेहसीलदार साहब, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर विद्यालय के शिक्षण समिति के अध्यक्ष बलराम दावठा,
चेरयमेन संतोष पटेल, संचालक सदा पटेल व प्राचार्य ने हर्ष जाताया।
0 टिप्पणियाँ