देवास
एनएसयूआई ने छात्र हित में साइंस कॉलेज रोको महा आंदोलन किया
रिपोर्टर आनंद ठाकुर
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के बैनर तले आज हजारों छात्र छात्राओं ने अपनी मांग के लिए रोड जाम किया । तत्पश्चात आश्वासन मिलने के बाद विद्यार्थियों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। कि स्व. तुकोजीराव पवार विज्ञान महाविद्यालय देवास में वर्तमान में विद्यार्थियों की संख्या लगभग 3000 है। जिसमें 70% छात्राएं ग्रामीण परिवेश से बहुत कठिनाइयों से महाविद्यालय में आकर अध्ययन कर दिए परंतु शासन के अड़ियल रवैया से विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिस को दृष्टिगत रखते हुए हम सभी विद्यार्थी आप से निम्न बिंदुओं के अंतर्गत निवेदन करना चाहते हैं।
1. यदि किसी छात्रा या छात्र के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो क्या प्रशासन इसकी सुरक्षा की जवाबदारी लेगा?
2. ग्रामीण परिवेश से गरीब वर्ग के विद्यार्थियों की आर्थिक और मानसिक दोनों समस्याओं के लिए प्रशासन जवाबदार होगा?
3. एक तरफ जहां केंद्र और राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा को लेकर कहीं अभियान चला रही है तो फिर ऐसी स्थिति में साइंस कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ अन्याय क्यों?
4. वर्तमान में अध्ययनरत अधिकतर विद्यार्थी कॉलेज परिसर से टीसी लेकर के जाने को तैयार हैं ऐसी स्थिति में सिर्फ कॉलेज का भवन होगा कोई छात्र नहीं होगा?
5. जहां एक तरफ सभी सरकारें अच्छी शिक्षा अच्छे रोजगार के लिए प्रयासरत है ऐसी स्थिति में साइंस कॉलेज के विद्यार्थियों को एक तरफ शहर से दूर एकांत जंगल में भेजा जा रहा है तो क्या शासन अपनी बात पर अडिग नहीं है फिर कैसी शिक्षा और कैसी सुरक्षा?
6. यदि शासन छात्र हित में निर्णय ले तो कलेक्टर कार्यालय को वहां शिफ्ट किया जा सकता है और छात्रों के भविष्य को बर्बाद होने से रोका जा सकता है अन्याय देवास जिले का शासन प्रशासन कर रहा है।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि छात्र छात्राओं के हित में विज्ञान महाविद्यालय को स्थाई रूप से वर्तमान में जहां संचालित हो रहा है वहीं पर भविष्य में भी संचालित किया जाए।
0 टिप्पणियाँ