सोनकच्छ, भौरासा


कांग्रेस बनी किंग मेकर निर्दलीय उम्मीदवार संजय जोशी को बनाया नगर परिषद अध्यक्ष,,,,,


भाजपा के ठाकुर जयसिंह राणा बने निर्विरोध उपाध्यक्ष,,,,


कांग्रेस के समर्थन से अध्यक्ष बना हु ---- परसाई महाराज




सभी पार्षदों का आभार व्यक्त करता हु ---- संजय जोशी

रिपोर्टर आनंद ठाकुर 

भौरासा - नगरीय निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव संपन्न हुए जिसमें भाजपा के पास बहुमत होने के बाद भी कांग्रेस ने भाजपा के निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देकर नगर में परसाई महाराज को अध्यक्ष बना दिया है वही नगर में इनकी जीत के बाद विजय जुलूस निकाला गया व लोगो ने इनका खूब स्वागत किया वही नगर परिषद के हुए चुनाव में भाजपा को 8 कांग्रेस को 6 व 1 निर्दलीय को जीत मिली थी जिस पर लगभग भाजपा की परिषद बनना तय माना जा रहा था परंतु रिजल्ट व अध्यक्ष के चुनाव में समय ज्यादा होने पर नए समीकरण नगर ने स्थापित हो गए जिसमे कांग्रेस ने स्थानीय विधायक पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा की नीति से नगर में भाजपा की सरकार नहीं बनने दी व भाजपा प्रत्याशी को 6 वोट से संतोष करना पड़ा वही उपाध्यक्ष पद पर भाजपा के जयसिंह राणा निर्विरोध चुने गए उपाध्यक्ष पद पर भाजपा ने जीत दर्ज की । वही नगर में काफी दिनों से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कई चर्चा चल रही थी जिस पर अब इस नतीजे के बाद विराम लग गया है वही अब भाजपा में बड़े नेता इस उलटफेर पर चिंतन मंथन करने की तैयारी में होंगे क्युकी बहुमत के बाद भी कांग्रेस के वोटो की एक जुट ताकत ने जीत दिलाई वही भाजपा के खेमे में भी सेंधमारी हुई है जिसका नुकसान भाजपा को उठाना पड़ रहा हे अब नगर में भाजपा के पार्षद पहले से अधिकृत प्रत्याशी के साथ नगर से बाहर कई दिनों से थे फिर भी सेंधमारी इनकी संख्या में हो ही गई वही कांग्रेस यहां हार कर भी जीती हुई नजर आई है अब नगर में कई विकास कार्य अधूरे पड़े है जिन्हे पूरा करने की बात जोशी ने जितने के बाद कही उन्होंने कहा की आज कांग्रेस के सहयोग से मेरी जीत हुई है मेरी प्राथमिकता नगर में मुख्य रोड का निर्माण करवाना है इसके साथ ही नगर में कई कार्य है जिन्हे तत्काल रूप से पूर्ण करवाने की कोशिश करूंगा वही सभी पार्षदों के सहयोग से हम नगर परिषद में 5 साल अच्छे से सरकार चलाएंगे व नगर में चहुमुखी विकास करेंगे इसे नगर वासियों की सभी समस्याओं का हल हो जाए ।