ग्राम पंचायत बोला सा मैं शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न


रिपोटर आनंद ठाकुर

आज पंचायत बोला सा में शपथ ग्रहण समारोह का हुआ था आयोजन जिसमें सरपंच नवनिर्वाचित सरपंच निर्मला महिपाल सिंह राजपूत वा उपसरपंच राजेंद्र  पुरी गोस्वामी वह सभी 11 वार्डों पंचों ने शपथ ली ग्राम पंचायत सचिव कुंवर वीरेंद्र सिंह ने शपथ दिलवाई सभी पंच समारोह में मौजूद रहे वही गांव के वरिष्ठ नागरिक शपथ समारोह में रहे सरपंच निर्मला महिपाल सिंह राजपूत ने मीडिया से विशेष चर्चा करते हुए अपने पंचायत की विकास की बात कही प्रथम लक्ष्य स्वच्छता अभियान आवास योजना श्मशान घाट का निर्माण कृषि हेतु मार्ग मैं गिट्टी मोरम डलवाना शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही मुझे जनता ने चुना है मैं जनता का सेवक हूं पूरी तरह इमानदारी से पंचायत का विकास कार्य करूंगा