बारिश के कारण पेपर नहीं दे पाए छात्रों का पुनः पेपर लेने की मांग पर छात्र संगठन एआईडीएसओ ने दिया ज्ञापन



 रिपोर्टर आनंद ठाकुर

   देवास। देवास के लीड के पी कॉलेज में दूर-दराज गांव से छात्र पढ़ने आते हैं कल से ही जिले भर में भारी बारिश हो रही है कई गावों में बाढ़ की स्थिति हैं जिस कारण छात्र गांव से निकल नही पा रहे हैं, बारिश के मौसम में गांव में नदी- नाले उफान पर है आवागमन भी प्रभावित हो गया है तथा छात्रों का घर से निकलना सुरक्षित भी नहीं है इस कारण कई छात्र परीक्षा देने से वंचित हो गए छात्र हित में उन छात्रों की पुनः परीक्षा कराने की मांग पर आज छात्र संगठन AIDSO ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा| छात्र संगठन एआईडीएसओ के विजय मालवीय ने बताया कि आज दिनांक 10/08/2022 को B.A BSC, B.com के फर्स्ट ईयर के के पेपर थे लेकिन भारी बारिश के कारण छात्र परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच पाए और एग्जाम देने से वंचित रह गए उन्होंने कहा कि छात्रों के पुनः पेपर कराए जाने के निर्देश यदि विश्वविद्यालय द्वारा जारी नहीं किए जाते तो छात्र तेज आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। वहीं छात्र अमर अंजनिया ने बताया कि जिन छात्र छात्राओं के पेपर रह गए उनके फिर से पेपर लेना चाहिए नहीं तो छात्र-छात्राओं का भविष्य खराब हो जाएगा ज्ञापन देते समय मोनिका गुजराती, नीमा परमार , बिंटोश चौहान, कविता आलोने , तनु चौहान ,निकिता मालवीय, मयूरी शर्मा, विजय राजपूत सुनील मालवीय , दीपक परमार दिनेश आदि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे