वार्ड नंबर 7 की तीन वर्ष पुरानी समस्या का तुरंत निराकरण कराया पार्षद ने
रिपोटर ऋषभ मीणा सतवास
कांटाफोड - वार्ड नंबर 7 मुख्य मार्ग पर तीन वर्ष पूर्व नाले निर्माण किया गया जिसमें एंजेसी के द्वारा नाले निर्माण में लगाए गए सामान को नाले में ही छोड़ दिया गया जिससे तीन वर्षों से नाले में पानी पूर्ण रूप से अवरूद्ध था एवं जनता के घरों पानी भरा रहा था वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बलदाऊ दुबे ने मुख्य नगर पंचायत अधिकारी पाटीदार को 10 दिन पूर्व में भी अवगत करा दिया था पर कार्य नहीं होने पर पार्षद प्रतिनिधि ने तुरंत कार्य को कराया जेसीबी मशीन के द्वारा नाले में से निर्माण कार्य लगाई गई प्लेट एवं उसके कारण जो कचरा फसा गया था उसे बाहर निकलाया गया गलियों का पानी तूरंत निकाल गया वार्ड की जनता ने राहत की सांस ली इस बीच अत्यधिक पानी के कारण कर्मचारी नहीं आये थे पार्षद प्रतिनिधि बलदाऊ दुबे कार्य में मदद करते नजर आए।
0 टिप्पणियाँ