कन्नौद नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए नए कचरा वाहन का शुभारंभ

         


        अनिल उपाध्याय

           खातेगांव/कन्नौद


कन्नौद नगर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने में नगर परिषद कोई भी कोर कसर नहीं रखना चाहती है। नगर में जहां विशेष साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है। वही नागरिकों की सुविधा के लिए कचरा वाहन प्रत्येक घर के सामने पहुंचकर गीला कचरा और सूखा कचरा का संग्रह अलग-अलग कर ट्रेंचिंग ग्राउंड तक पहुंचाया जा रहा है । नागरिकों को कचरा डालने में किसी प्रकार की असुविधा और परेशानी ना हो इसको देखते हुए नगर परिषद द्वारा घर घर से कचरा संग्रह हेतु कचरा वाहन क्रय किया गया जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा ने कचरा वाहन को माला चढ़ाकर एवं श्रीफल चढ़ाकर किया। इस अवसर पर नगर परिषद की सीएमओ प्रमिला ठाकुर निकाय के कर्मचारी चिंतामणि कनोदिया सामुदायिक संगठक रुपेन्द्र सुवान लेखापाल संस्था के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।