महिलाएं एवं युवतियों के लिए निशुल्क प्रशिक्षण जारी

खातेगांव/कन्नौद अनिल उपाध्याय

डय नुलम DAY-NULM के तहत संचालित प्रशिक्षण संस्था युगशक्ति शैक्षणिक एवं सामाजिक विकास संस्था इंदौर द्वारा असिस्टेंट फैशन डिज़ाइनर नामक कोर्स का संचालन नगर कन्नौद में किया जा रहा है।इस कोर्स में 90 प्रतिभागी शामिल है।प्रशिक्षण पूर्णतः निशुल्क है जिसमे 18 - 35 वर्ष आयुवर्ग की महिलाओं लड़कियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।सभी प्रतिभागियों को स्टडी किट और पहचान पत्र का वितरण मुख्य नगरपालिका अधिकारी कन्नौद श्रीमती प्रमिला ठाकुर द्वारा किया गया।यह शिक्षण 15 जनवरी से लगातार जारी है ।इस अवसर पर निकाय के कर्मचारी चिंतामणि कनोजिया सामुदायिक संगठक,रूपेंद्र सुवान लेखापाल,संस्था के ट्रेनर आदि उपस्थित थे।

,