गैस पाइपलाइन डालने वालीं कम्पनी द्वारा कालीसिंध नदी से बगैर अनुमति पानी का उपयोग करने वाले मामले में पूर्व मंत्री व सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कालीसिंध नदी किनारे का दौरा किया
देवास( रिपोर्टर आनंद ठाकुर )
5 लाखों लीटर पानी गैस पाइपलाइन टेस्टिंग करने में लगता है।
नदी का जलस्तर 5,6 फ़ीट निचे उतर गया
गर्मी में नगरवासियों को परेशान होना पड़ेगा
सोनकच्छ -नगर की कालीसिंध नदी से नगर को पीने का पानी नगर परिषद द्वारा दिया जाता है, नगर की करीब 25 हजार से अधिक जनता को नदी से पीने का पानी दिया जाता है लेकिन
नगर की जनता के हिस्से के पानी को एक गैस पाइपलाइन डालने वालीं कम्पनी जिसका नाम कल्पतरू पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड कम्पनी है द्वारा बड़े बड़े जल पम्प व जनरेटर से 5 लाखों लीटर पानी हर बार पाइप लाइन टेस्टिंग करने के लिए नगर परिषद की अनुमति बगैर लिया जा रहा था।
शुक्रवार को पुर्व मंत्री व विधायक सज्जन सिंह वर्मा उक्त स्थान पर पहुंचे और उक्त जगह का निरीक्षण किया और कालीसिंध नदी पर भी पहुंचे, जहां से उन्होंने जिला कलेक्टर से मोबाईल फोन पर बात करते हुए कहा कि नदी में सोनकच्छ नगर की जनता के हिस्से का पीने का पानी है जिसे कंपनी द्वारा लिया जा रहा है। जो ग़लत है।जिस कलेक्टर द्वारा शीघ्र ही कार्यवाही करने की बात कही।
0 टिप्पणियाँ