अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरदा द्वारा शासकीय महाविद्यालय में कड़ी धूप में बैठ कर 5 घण्टे धरना प्रदर्शन करके प्राचार्य को ज्ञापन


राहुल जाट

सोपा जिला संयोजक पुरुषोत्तम झिंझोरे ने बताया कि विद्यार्थी परिषद की वर्षो से मांग रही कि महाविद्यालय परिसर में युवाओं के आदर्श एवं प्ररेणा स्त्रोत विवेकानंद जी है ओर ज्ञान की देवी सरस्वती जी एवं राष्ट्रीय प्रतीक भारत माता की प्रतिमा महाविद्यालय में स्थापित की जाए महाविद्यालय का नाम भी स्वामी विवेकानंद जी के नाम पर है परंतु विवेकानंद जी की प्रतिमा नही है दिनांक7/3/22को विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन दिया था जिसका 7दिन में हल करने का बोला था परंतु 9दिन बाद भी ना समिति बनी ना कॉलेज मीटिंग में कोई निर्णय लिया नगर मंत्री निखिल चंद्रवंशी ने बताया कि जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता 5घण्टे धरना देते है तब पांच प्राध्यापको की समिति गठित करती विद्यार्थी परिषद की मांग को जब कॉलेज द्वारा नही सुनी तब हरदा विधायक प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के द्वारा वीडियो कॉल के माध्यम से आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द महाविद्यालय में विवेकानंद जी की मूर्ति स्थापित की जाएगी तब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ने धरना समाप्त किया ज्ञापन देते समय,प्रांत कार्यकर्णी सदस्य सुमंत बाष्ठ,मयंक काले,राहुल डूडी,अंजली राठौर,प्राची राजपूत,सौरभ सोनी,मयूर खोसे,दनेश बिल्लोरे,रोहित देवहरे,दीपक बकोरिया, आयुष दुबे ,विशाल शर्मा, रतनदीप धनगर,विशाल सेंगवा,आदित्य मराठा,भूपेंद्र तोमर,उदय,बलबंत सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे