विशाल राजस्थानी गैर प्रतियोगिता में श्री संत सिंगाजी गैर मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार
संवाददाता राहुल जाट
विशाल राजस्थानी गैर प्रतियोगिता सतवास में संपन्न हुई जिसमें प्रथम पुरस्कार 31,131 रुपए श्री संत सिंगाजी गैर मंडल गुल्लास द्वारा शानदार प्रस्तुति देते हुए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
गैर मंडल के सदस्य सरपंच ज्ञानेश जाट, गौरीशंकर विश्वकर्मा, केवल गुर्जर, गजानन विश्वकर्मा, हेमंत सिंह, आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ