नेहरू युवा केंद्र खंडवा द्वारा वर्षा जल संरक्षण पर एक दिवसीय सेमिनार सम्पन्न


================

 राहुल जाट

नेहरू युवा केंद्र खंडवा की जिला युवा अधिकारी श्रीमती पूजा कौशिक ने बताया कि श्री दादाजी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस खंडवा में वर्षा जल संरक्षण पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र खंडवा डॉ. डी.के. वाणी, विशेष अतिथि के रूप में कॉलेज प्राचार्य डॉ. सपना अरझरे, अध्यक्ष स्वशक्ति महिला मंडल श्रीमती हेमलता पालीवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. सपना अरझरे द्वारा सभी अतिथियों को फलदार पौधे देकर सम्मानित किया। नेहरू युवा केंद्र खंडवा की जिला युवा अधिकारी श्रीमती कौशिक ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आने वाले समय में वर्षा जल संरक्षण व जल के सदुपयोग की महती आवश्यकता के विषय में बताना है। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. वाणी द्वारा कृषि के क्षेत्र में जल संरक्षण की विभिन्न विधियों को पीपीटी के माध्यम से बताया गया। सिंचाई की नवीन पद्धतियां जिनके द्वारा कम पानी में अच्छी फसलों का उत्पादन कैसे किया जा सकता है विस्तृत जानकारी दी गई।