नेहरू युवा केंद्र देवास आस-जा युवा संसद का आयोजन नीरज गुर्जर हरदा रहे मुख्य वक्ता

खातेगांव। अनिल उपाध्याय


नेहरू युवा केंद्र देवास द्वारा खातेगांव विकासखंड के ग्राम गुडारिया में आयोजित किया गया जिसमें युवाओँ के आसपास के ग्रामीण उपस्थित हुए उन्होंने युवा संसद के महत्व ग्राम विकास के पहलुओं को समझा इस अवसर पर अतिथि में वक्ता श्री शशिकांत यादव राष्ट्रीय कवि द्वारा राष्ट्र सेवा के बारे में बताया,श्री नीरज गुर्जर असिस्टेंट प्रोफेसर वक्ता युवा सक्तिकरण ग्राम सभा ,संसदीय व्यवस्था के बारे अवगत कराया !श्री अरविंद श्रीधर उप निदेशक नेहरू युवा केन्द्र देवास द्वारा कार्यक्रम की भूमिका के बारे में बताया!इस अवसर पर अनिल जैन, खातेगांव विकास खण्ड प्रभारी सोनू पटेल, राहुल सूर्यवंशी आदि सहित युवा, ग्रामीण उपस्थित थे!