"यातायात पुलिस ने लगभग 400 स्कूली छात्रों को सिखाए सुरक्षित यातायात के गुर स्वयं व परिवारजन से पालन करने /करवाने हेतु की अपील "
राहुल जाट
आज दिनांक 04/02/ 2022 को पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा श्री गजेंद्र सिंह वर्द्धमान के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात सूबेदार वर्षा गौर एवं हमराह स्टाफ द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु आज हालीफैथ स्कूल एवं एक्सीलेंस स्कूल व उडा हाईस्कूल के कक्षा 8 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों को यातायात संबंधी नियम बताए गए एवं यातायात संबंधी पठन सामग्री भी प्रदान गई ,इन नियमों के पालन से होने वाले लाभ एवं नियम का पालन न करते हुए वाहन चलाने से हो सकने वाले नुकसानों के बारे में विद्यार्थियों को समझाया गया| साथ ही लाइसेंस बनवाने, इंश्योरेंस बनवाने इत्यादि की प्रक्रिया भी बताई गई व सड़क पर सुरक्षित जीवन हेतु यातायात नियमों जैसे- अगर आयु 18 वर्ष से कम है तो मोटरसाइकिल ना चलाएं साइकिल से स्कूल आए , अगर स्कूटी या इलेक्ट्रिक वाहन 16 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे चलाते हैं तो हेलमेट लगाकर ही वाहन चलायें स्वयं भी ध्यान रखें एवं अपने घर वाहन चलाने वालों से भी अनुरोध करें कि धीमी गति से वाहन चलायें ,रॉन्ग साइड से ओवरटेक ना करें, अपने आगे चलने वाले वाहन से निश्चित दूरी बनाकर रखें जिससे एक्सीडेंट की संभावनाओं कम किया जा सके ,मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन ना चलाऐ, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी या अधिक ना बैठाए , शराब पीकर वाहन न चलाए, कार में हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करते हुए वाहन चलायें युवा होने का प्रदर्शन वाहन द्वारा स्टंट दिखा कर ना करें जीवन में अनुशासन लाएं एवं नियमों का पालन करें ताकि वास्तव में शिक्षा प्राप्त करना सार्थक हो सके | इस दौरान स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक एवं थाना यातायात से प्रधान आरक्षक महेश शर्मा एवं सुजीत छारी व आरक्षक अभिषेक साध भी उपस्थित रहे|
0 टिप्पणियाँ