" यातायात थाने में आयोजित किया गया आटो /ट्रैक्टर /लोडिंग वाहन /ट्रक ड्राइवरों का प्रशिक्षण "


रिपोर्टर राहुल जाट

                आज यातायात थाना हरदा में पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा श्री गजेंद्र सिंहवर्द्धमान के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात सूबेदार वर्षा गौर एवं प्रधान आरक्षक महेश शर्मा द्वारा आटो चालकों/ ट्रैक्टर चालकों / लोडिंग वाहन व ट्रकों के ड्राइवरों को यातायात नियमों का प्रशिक्षण दिया गया ,जिसमें उन्हें सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व यातायात नियमों के पालन संबंधी दिशा -निर्देश बताए ये निर्देश इस प्रकार हैं -

             •सभी अपने वाहनों के संपूर्ण दस्तावेज पूर्ण रखना सुनिश्चित करें |

         • शहर में अव्यवस्थित तरीके से वाहन पार्क करके यातायात बाधित ना किया जाए |

 •सभी नेशनल/ स्टेट हाईवे पर यातायात संकेतों व निर्धारित गति सीमा आवश्यक रूप से पालन करें व ओवर स्पीडिंग ना करें|

• रेलवे फाटक पर फाटक बंद होने की स्थिति में अपनी लाइन तोड़कर आगे आकर यातायात बाधित ना करें

• कोई भी चालक शराब/ मादक पदार्थ के नशे में वाहन चालन ना करें 

• वाहनों में क्षमता से अधिक माल/सवारी का परिवहन न किया जाए | 

                      व अन्य सभी यातायात संबंधी आवश्यक नियम व निर्देशबताए गए इस दौरान लगभग 100 से अधिक वाहन चालक व थाना यातायात के समस्त अधिकारी -सबइंस्पेक्टर राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक- सोबरन सिंह पटेल ,बसंत चौधरी, कपिल अग्रवाल व टीम मौजूद रही|