नेहरू युवा केंद्र खंडवा द्वारा युवा वेलनेस, पॉजिटिव लाइफ स्टाइल और फिट इंडिया विषय पर युवाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम श्री नीलकंठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खंडवा में आयोजित किया गया। नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी श्रीमती पूजा कौशिक ने बताया कि इसके अंतर्गत युवाओं का सर्वांगीण विकास, बेहतर स्वास्थ्य एवं जीवन शैली, पोषण आहार, योग के माध्यम से स्वस्थ जीवनचर्या, नशा मुक्ति, एड्स जागरूकता विषयों पर युवाओं का अभिमुखीकरण चर्चा, व्याख्यान, जागरूकता, शिक्षा कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एस.एन. कॉलेज प्राचार्य डॉ मुकेश जैन, स्त्रोत विद्वानों के रूप में डॉ. रश्मि शुक्ला, कृषि विज्ञान केंद्र, डॉ आशुतोष तिवारी एस.एन कॉलेज खंडवा, डॉ आशीष पारे, श्रीमती आशा उपाध्याय योगाचार्य, श्रीमती हेमलता पालीवाल स्वशक्ति महिला मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस दौरान डॉ. मुकेश जैन द्वारा युवाओं को तन और मन दोनों से स्वस्थ रहने की बात कही। श्री आशीष पारे द्वारा कोविड-19 से सुरक्षित रहने की जानकारी व साथ ही अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छी दिनचर्या को अपनाने के लिए कहा गया। डॉ .आशुतोष तिवारी ने स्वामी विवेकानंद सरस्वती के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमारे जीवन में संयम व संस्कार होना अति आवश्यक है,तभी हम बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं। डॉ. रश्मि शुक्ला द्वारा बालिकाओं और युवाओं को बेहतर स्वास्थ्य के लिए सहजन, गिलोय, हरी सब्जियां, मौसमी फल व पोषण आहार की जानकारी प्रदान की। स्वशक्ति महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती हेमलता पालीवाल ने नेहरू युवा केंद्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं के लिए संस्था समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन करती हैं, साथ ही सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में श्रेष्ठ योगा करने पर शिवम पवार को प्रथम, प्रिया गुप्ता को द्वितीय व नेहा सलोनी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सभी छात्रों को नेहरू युवा केंद्र द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए ग