नेहरू युवा केंद्र द्वारा जल जागरण अभियान विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन


=============

 नेहरू युवा केन्द्र खण्डवा द्वारा जल जागरण अभियान विषय पर युवाओं के प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन ग्राम जलकुंआ विकासखंड पंधाना जिला खण्डवा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं स्त्रोत विद्वान श्री धर्मेंद्र भायल कृषि विशेषज्ञ सिया संस्था, श्री सुनील पाल ब्लॉक कार्डिनेटर सर्मथन संस्था , श्री शिवपाल यादव ब्लॉक कार्डिनेटर सर्मथन संस्था, श्री अमरसिंह अहोरियां ब्लॉक समन्वयक पीएचई पंधाना, विनोद पटेल ब्लॉक समन्वयक पीएचई खंडवा, रामलाल सेन शिक्षक नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी श्रीमती पूजा कौशिक सहित विभिन्न अधिकारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभी अतिथियों द्वारा जल संरक्षण पर अपने विचार रखते हुये कहा कि जल संरक्षण के लिये वर्षा जल व वृक्षारोपण में नीम, पीपल, बरगद जैसे वृक्ष लगायें व घरों में तुलसी के अधिक से अधिक पौधे लगायें। पानी की शुद्धता के विषय में प्रयोग करके मृदु व कठोर जल के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान कि साथ ही पानी के सरंक्षण के लिये लेजर टेक्नॉलाजी, फव्वार पद्धति आदि के द्वारा जल संरक्षण की जानकारी प्रदान की। इस दौरान जिला युवा अधिकारी श्रीमती पूजा कौशिक ने जल संरक्षण के महत्व के साथ शासन की विविध योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक बताया, साथ ही साथ जल के पीएचई मान, जल की अम्लीयता व क्षारीयता व खराब जल से होने वाली बीमारियों के विषय में बताते हुए बचाव के तरीकों के विषय में बताया। और खेतों में हम कैसे जल सरंक्षण कर सकते हैं इसमें फसल का प्रकार, जड़ो का प्रभाव, बुआई का समय, अन्तरवर्ती फसले पद्धति द्वारा पट्टेदार खेती, जैविक खादों का प्रयोग में जमीन की भौतिक आवश्यकताओं में सुधार आता हैं।