नेहरू युवा केन्द्र खंडवा द्वारा आज का युवा ही कल का भविष्य है।
युवा वेलनेस पॉजिटिव लाइफस्टाइल और फिट इंडिया में युवाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन हुआ
खंडवा।नेहरू युवा केंद्र ,खंडवा ज़िला युवा अधिकारी श्रीमती पूजा कौशिक जी के निर्देशन पर खंडवा पंधाना ब्लॉक की स्वयसेविका टीना पटेल व काजल पटेल द्वारा ब्लॉक स्तरीय "युवा वेलनेस, पॉजिटिव लाइफस्टाइल ओर फिट इंडिया"विषय के साथ युवाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किशोरीलाल वर्मा मेमोरियल कालेज पंधाना में किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में *पंधाना विधायक राम दांगोरे जी* व मुख्य विशेषज्ञ के रुप में डा.गिरीराज सिंह तोमर, प्रो.रोशनी गंगराडे जी, प्रो.शैलैन्द वर्मा जी,व न्यू विजन सोसायटी यूनिसेफ से राहुल राठवे जी उपस्थित रहें।कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात युवाओं द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया, प्रो.रोशनी गंगराडे ने कहा कि युवा जब तक मानसिक रूप से व शारीरिक रूप से फीट व स्वस्थ नहीं होगा लक्ष्य हासिल नहीं कर पाऐगा| गिरीराज सिंह तोमर जी ने अपने उद्बोधन में कहा युवाओं को अपने जीवन में सकारात्मक सोच रखनी चाहिए| राहुल राठवे जी द्वारा युवाओं को बताया गया कि धूम्रपान करने से क्या प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर पडता है।विधायक श्री राम दांगोरे जी द्वारा युवाओं को बताया गया कि हमें किसी भी काम को आलस्य के साथ नही करना चाहिए ,हमे अपने जीवन में हमेशा सकारात्मक सोच रखना चाहिए । प्रो.शलेंद्र वर्मा ने युवाओं को पॉजिटिव लाइफस्टाइल के बारे में बताते हुए कहा शारीरिक मानसिक रूप से किस प्रकार स्वास्थ्य रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आशीष मालवीय, राज गंगराडे भूमिका चौहान,पवन कुशवाह,सुखवारी युवा मंडल सदस्य एवं अनेक युवा उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेविका टीना पटेल व आभार काजल पटेल द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ