खातेगांव स्वरांजलि ग्रुप द्वारा लता मंगेशकर जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित,

 

    खातेगांव अनिल उपाध्याय

खातेगांव द्वारा स्वर कोकिला भारत रत्न करोड़ों दिल पर राज करने वाली आवाज की मलिका भारत माता दीदी लता मंगेशकर को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि जवाहर चौक चौपाटी पर कला जगत के एवं नगर के प्रबुद्ध जनतथा ग्रुप के कलाकारों द्वारा दी गई बेबी तनवी परनामी ने सत्यम शिवम सुंदरम गाकर तो माधवी एवं अजय प्रणामी ने जिंदगी प्यार का गीत है एवंएक प्यार का नगमा गुनगुना कर उनके चरणों में स्वरों के पुष्प अर्पित किए टीटू यादव ने ए मेरे वतन के लोगों तथा वरिष्ठ पत्रकार जीतेंद्र मौर्य ने चिट्ठी ना कोई संदेश कहां तुम चले गए भूपेंद्र जी काला समाजसेवी शेखर अग्रवाल शैलेश यादव अशोक यादव मनीष दुबे पवन काला सीकर पट्ठा सुरेश चंद जी काला हुकुमचंद जी रा रा राजू अग्रवाल दीपक अग्रवाल योगेश शर्मा योगेश खंडेलवाल आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की संस्था अध्यक्ष अजय परनामी ने उन्हें भारत की बेटी और देश की आवाज बताया उनके जाने से संगीत में स्वरों का सूनापन हो गया है उनकी की आवाज जिंदगी भर हमारे दिलों में बसती रहेगी कार्यक्रम का संचालन योगेश शर्मा ने कियआ ग्रुप द्वारा लता जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित