रिपोर्टर (अनिल उपाध्याय)
त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवि नर्मदे..., निर्मल बहे नर्मदा नीर
नर्मदा प्राकट्योत्सव (जयंती) पर नर्मदा तट क्षत्रि घाट ग्राम राजोर में मां नर्मदा जन्मोत्सव के अवसर पर इस वर्ष भी विशेष कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है।
7 फरवरी 2022 को शाम 7:00 बजे 2100 हजार आटे का दीपदान का आयोजन रखा गया है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र सहित दूर-दूर से श्रद्धालु क्षत्रि घाट राजोर पहुंचेंगे और दीपदान में भाग लेंगे ,तत्पश्चात रात्रि 8:00 बजे से समस्त क्षेत्रीय गायक द्वारा अपनी गायन प्रस्तुति भजन संध्या के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे।
8 फरवरी 2022 को शिव अभिषेक एवं नर्मदा जी का पूजन प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होगा आरती एवं कन्या भोजन एवं प्रसादी का वितरण किया जाएगा प्रातः 11:00 बजे से छत्रिय घाट ग्राम राजोर में 351 किलो शुद्ध घी का हलवा की प्रसादी का वितरण किया जाएगा नर्मदा जन्म उत्सव में समस्त श्रद्धालुओं के पहुंचने की अपील समस्त नर्मदा भक्तों की ओर से आप हम सब रामविलास पटेल, पप्पू टेलर, लखन मसकोले, मुलचंद दायमा,विजय सिंह कर्मा, नर्मदा प्रसाद कीर, कमल सिंह वालिया ओम प्रकाश शर्मा लखन चौहान सहित सभी ग्रामीण जनों ने की है। उधर नेमावर की नर्मदा तट पर भी नर्मदा जयंती के अवसर पर विशेष इंतजाम किए गए हैं नगर परिषद सीएमओ अनिल जोशी स्वयं उपस्थित होकर सफाई एवं व्यवस्था में लगे रहे ऑटो पर पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था की गई है।
0 टिप्पणियाँ