हरदा । आज दिनांक ११ अप्रैल को ग्राम छीपानेर की स्वामी तिलक वैदिक विद्या समिति, चिचोट द्वारा संचालित वैदिकविद्यापीठम् के नवनिर्मित भवनों एवं प्रेक्षागृह का लोकार्पण समारोह को सीमित संख्या में शासन की गाईड लाईन को ध्यान में रखकर विद्यालय की फेसबुक पेज से किया गया
हरदा से राहुल जाट की रिपोर्ट
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान, नई दिल्ली से मार्गदर्शित एवं सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मध्य प्रदेश से सम्बद्ध स्वामी तिलक वैदिक विद्या समिति ने NHDC Ltd, भोपाल द्वारा प्रदत्त निधि से निर्मित 8 प्रकोष्ठों एवं प्रेक्षागृह का और महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान, भोपाल की प्रदत्त निधि से 1 प्रकोष्ठ का दिनांक 11 अप्रैल 2021, रविवार को लोकार्पण के शिलालेखो के पूजन अर्चन में पूज्य स्वामी महानन्द परमहंस (मां) (शूल पाणेश्वर तीर्थ,महाराष्ट्र) माननीय सुरेश जी सोनी (अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) माननीय कमलजी पटेल (मध्यप्रदेश शासन कृषि मंत्री किसान नेता हरदा के लोकप्रिय लाडले विधायक ) माननीय मोहन जी यादव (उच्च शिक्षा मंत्री मध्यप्रदेश शासन) माननीय इंदरसिंह जी परमार (स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन) माननीय चेतन जी सोलंकी (प्रोफेसर,भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान,मुम्बई) श्री सुरेश जी गुप्ता (अध्यक्ष, विद्याभारती, मध्य क्षेत्र) के पावन सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
मंचीय कार्यक्रम का संचालन डा. गोविन्द माहेश्वरी द्वारा किया गया तथा शिलालेखों का पूजन श्री गजेन्द्र गौतम ने कराया ।
पौधारोपण - प्रत्येक अतिथियों द्वारा एक-एक पौधा श्री शंकर सोलंकी, कुहीग्वाडी ने वैदिकविद्यापीठम् में करवाया गया ।
जिसमें सभी अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन, सरस्वती वन्दना की । वैदिकविद्यापीठम् प्रकल्प का प्रतिवेदन श्री सुजीत शर्मा (सचिव, स्वामी तिलक वैदिक विद्या समिति) ने किया ।
श्री रामवीर व्यास (प्रबन्धक, वैदिकविद्यापीठम्) ने भवन निर्माण में सहयोगियों एवं समाज सेवियों का मंच से सम्मान किया गया ।
*विमोचन* - समिति द्वारा प्रकाशन श्रुतिपथगमनम्-२ स्मारिका तथा अन्य प्रकाशित ग्रन्थों का *विमोचन* कराया गया ।
उद्बोधन में - पूज्य स्वामी महानन्द जी ने कहा कि वेद ही हमारी पहचान है तथा वेद भगवान जो कहते है उनका पालन करना चाहिए ।
माननीय श्री सुरेश जी ने कहा- यह स्वामी तिलक जी की इच्छानुसार वैदिक ज्ञान से संकल्पित है और समाज पोषित गुरुकुल पद्धति से संचालित अन्तराष्ट्रिय स्तर का होगा ।
श्री कमल पटेल ने कहा - मुझे गर्व है कि मेरे क्षेत्र में इस प्रकार का विश्वव्यापी गुरुकुल स्थापित है ।
श्री मोहन जी ने कहा कि वैदिक शिक्षा के लिये उच्चतर शिक्षा की व्यवस्था यहां होगी ।
श्री इन्दरसिंह जी ने कहा - मैं वैदिक शिक्षा के इस प्रकल्प हेतु जो भी अपेक्षित सहयोग होगा, वह करुंगा ।
*सन्देशों का वाचन*- जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी का सन्देश श्री राम भावसार (प्रान्त प्रमुख, विद्याभारती मध्यभारत)
स्वामी नित्यचैतन्यदास जी (अध्यक्ष, स्वामी तिलक वैदिक विद्या समिति) का सन्देश श्रीमति प्रीति अग्रवाल ने वाचन किया ।
आभार प्रकट श्री गगन देवड़ा (प्राचार्य, वैदिकविद्यापीठम्) ने किया ।
कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों में श्री श्री देवीसिंह जी धाकड़ (विधायक भानपुरा), कुँवर श्री संजय जी शाह (टिमरनी के लोकप्रिय विधायक) श्री अमर सिंह जी मीणा (भाजपा जिलाध्यक्ष हरदा), श्री प्रभातराज तिवारी (निदेशक, महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान, भोपाल) एवं प्रस्तावित संस्कृत ग्रामवासीजन, हरदा, टिमरनी के नागरिक बन्धु उपस्थित हुये और हजारों संख्या में आनलाईन घर पर बैठकर लाईव कार्यक्रम देखा गया ।
0 टिप्पणियाँ