"यातायात पुलिस द्वारा मास्क न लगाने वाले व यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर चालानी कार्यवाही कर कुल 11700 ₹ का समन शुल्क वसूला गया , शहर में यातायात /पार्किंग व्यवस्था ठीक की गई 

                  


रिपोर्टर राहुल  जाट

  आज दिनांक 12/04/2021 को पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल के आदेश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह वर्धमान के निर्देशानुसार थाना प्रभारी यातायात सूबेदार वर्षा गौर एवं थाना स्टाफ के द्वारा बिना मास्क यात्रा करने वाले 10 लोगों पर चालान करते हुऐ 1000₹ साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने वाले 23 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 11000 रू. का समन शुल्क वसूला गया जिसमें- बिना हेलमेट , तीन सवारी ,बिना सीट बेल्ट , बिना नंबर प्लेट एवं माल वाहनों में वाहन की बॉडी से ऊंचा माल भरे हुए , व यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई | शहर में यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु सब्जी-मंडी एवं गुर्जर बोर्डिंग स्टेडियम एरिया में लगे अव्यवस्थित सब्जी एवं फलों के ठेलों व वाहनों को सड़क किनारे व्यवस्थित रूप से लगवाया | सड़कों पर लगे अव्यवस्थित वाहनों को व्यवस्थित पार्क कराया गया | व एक ही स्थान पर ठेले खड़े कर व मार्ग बाधित कर फल बेचने वालों को हटाकर उन्हें सिर्फ फेरी लगाकर ही फल बेचने हेतु समझाइश एवं हिदायत दी गई| एवं कोरोना की दूसरी लहर के चलते समस्त शहरवासियों से कोरोना गाइडलाइन के पालन की अपील की गई व राहगीरों एवं दुकान संचालकों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी गई व बिना मास्क चलने वाले निम्न तबके के राहगीरों को मास्क वितरित किये गए |संपूर्ण कार्यवाही में सूबेदार के साथ ए.एस.आई. रमेश सोलंकी, मोहन सिंह राजपूत, कपिल अग्रवाल - आरक्षक महेश शर्मा , आरक्षक नीरज तिवारी ,अभिषेक साध , एवं हमराह थाना स्टाफ उपस्थित रहा|