सैकड़ों किसानों ने बताई कृषि मंत्री को समस्या,अधिकारियों तत्काल दिया निराकरण के आदेश
रिपोर्टर राहुल जाट
चिचोट कुट्टी वैदिक विद्यापीठ के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे गृह जिला हरदा के मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री माननीय श्री कमल पटेल जी जिन्हें लछोरा तजपुरा भवरास शमशाबाद जलोदा के किसानों ने तजपुरा लछोरा मार्ग पर सम्मानीय श्री कमल पटेल कृषि मंत्री महोदय जी का स्वागत कर समस्त किसानों ने अपनी समस्या से अवगत कराया जिसमें किसानों की मुख्य समस्या बिजली की लो वोल्टेज की परेशानी से किसान परेशान हो रहे है उन्होंने डी ई को तत्काल निराकरण करने को कहा और करताना सब स्टेशन के उप स्टेशन तजपुरा में तुरंत 24 घंटे में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर रखने का आदेश किया
जिससे किसानों की समस्या का तुरंत निराकरण हो जाएगा वही तजपुरा सोसाइटी के उपार्जन केंद्र पर सोसाइटी प्रबंधक गेहूं बारिश होने का कारण बताते हुए किसानों का गेहूं नहीं तोल रहे हैं जिसको लेकर भी किसानों ने कृषि मंत्री को अपनी परेशानी व्यक्त की मंत्री महोदय जी ने फोन लगाकर किसानों की समस्या का तुरंत निराकरण किया और गेहूं तोलने का आदेश दिया किसानों की हर समस्या का निराकरण होने के बाद समस्त किसान बंधुओं ने मध्य प्रदेश एवं हरदा जिले के गौरव कृषि मंत्री कमल पटेल जी का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए साधुवाद दिया
क्षेत्र के किसान बंधु लछोरा भवरास तजपुरा शमशाबाद जलोदा सैकड़ों किसान बंधु मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ