दिनांक 1 अप्रैल 2021 को भारतीय किसान संघ तहसील टिमरनी द्वारा किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर हंडिया शाखा नहर पर, पोखरनी पावर हाउस के पास आंदोलन किया गया

 

रिपोर्टर राहुल जाट 

आंदोलन में मुख्य रूप से वर्तमान ग्रीष्मकालीन मूंग फसल सिंचाई हेतु असमान जल वितरण व्यवस्था एवं घोषित क्षेत्र में सिंचाई होना तो दूर रहा घोषित क्षेत्र तक नहर भी गीली नहीं हुई। और पिछले 8 दिनों से नहर के लेबल के इंतजार एवं जिले के मुख्य जल वितरण बिंदु 3008 पर 2050 क्यूसेक पानी प्राप्त करने का इंतजार करने वाले किसानों का सब्र का बांध टूटता जा रहा है जिसके कारण आंदोलन की राह पकड़ना पड़ा।

इसी प्रकार बिजली विभाग की लापरवाही के कारण पर्याप्त वोल्टेज के साथ शासन के निर्देशानुसार कृषि पंप हेतु 10 घंटे की जगह 6 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है, वोल्टेज की स्थिति यह है कई लोगों का कहना है चालू लाइन में धोखे से तार पकड़ने पर भी करंट नहीं लगता। घरेलू लाइन के भी यही हाल है, समर्थन मूल्य पर फसल खरीदी केंद्र 4 किलोमीटर के दायरे में बनाये जावे, वेयर हाउस पर खरीदी हो तो तुलाई प्लेट काटे पर की जावे, खेतों के गोहे नपाकर बजरी करण कराए जावे, इन मांगों को लेकर आंदोलन किया गया।

अंत में शाम 5:00 बजे टिमरनी अनुविभागीय अधिकारी रीता डेहरिया द्वारा हस्तक्षेप कर टिमरनी तहसीलदार रितु भार्गव एवं नायब तहसीलदार को धरना स्थल पर ज्ञापन लेने पहुंचाया गया, स्थल पर तहसीलदार महोदया से बिंदुवार चर्चा कर, अनु विभागीय कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी की मध्यस्थता में भारतीय किसान संघ के साथ सिंचाई विभाग एवं बिजली विभाग की बैठक की गई , *भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष दीपचंद नवाद ने बताया कि बैठक में अनुविभागीय अधिकारी रीता डेहरिया की मध्यस्था में हंडिया शाखा नहर संभाग टिमरनी के कार्यपालन यंत्री एफ के भीमटे अनुविभागीयअधिकारी एस सी मादलिया, अरविंद काशिव के साथ पानी वितरण व्यवस्था पर बिंदुवार चर्चा की गई, जिसमें जिले के मुख्य जल वितरण बिंदु 3008 पर 2050 क्यूसेक पानी उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया गया एवं टिमरनी तहसील की सभी नहरों को पर्याप्त गेज पर चलाने एवं दिनांक 2 अप्रैल को भारतीय किसान संघ के दो पदाधिकारियों के साथ सिंचाई विभाग के अधिकारियों का तहसील की सभी नहरों का निरीक्षण कर गेज में जो भी कमी पाई जाती है उसकी पूर्ति की जाने की सहमति बनी*, 


*बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार दिनांक 2 अप्रैल को अनुविभागीय अधिकारी रीता डेहरिया राजस्व अमले के साथ तथा कार्यपालन यंत्री एफ के भीमटे सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ अजनई उप नहर पर पहुंचे और नहर का जायजा लिया जहां भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष दीपचंद नवाद ने अजनई उप नहर की टू आर माइनर मे तकनीकी त्रुटि होने के कारण टू आर माइनर का लेबल मेंटेन नहीं होता है जिसके कारण हेडअप बांधने वाली स्थिति निर्मित होती है , टू आर माइनर की वास्तविक परेशानी से अवगत कराया, कार्यपालन यंत्री महोदय द्वारा भी टू आर माइनर में अधिक रकवा, अधिक लंबाई एवं इसमें तीन सवमाइनर तथा हर माइनर को मांग अनुसार पर्याप्त पानी देने के लिए व्यवस्था बनाने की बात कही* 


वैसे तो आंदोलन की सुगबुगाहट सुनते ही सिंचाई विभाग द्वारा 1 अप्रैल सुबह से ही नहर के कुछ गेज बढ़ाना शुरू कर दिया गया था ।

इसी प्रकार बिजली विभाग के अधिकारियों से भी बिंदुवार चर्चा की गई, जिसमें अधिकारियों द्वारा पर्याप्त मात्रा में बिजली देने का भरोसा दिलाया गया

आंदोलन में संगठन के प्रांतीय मंत्री नरेंद्र दोगने विनोद पाटिल श्याम पाटिल रेवाशंकर दोगने विजय मलगाया दीपचंद नवाद परमानंद दोगने रामकृष्ण राजपूत शैतान सिंह राजपूत बलबीर सिंह राजपूत मुकेश राजपूत सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।