नर्मदा में डूबने से टिमरनी निवासी 17 वर्षीय बालक की  मौत

रिपोर्टर राहुल जाट

रंग पंचमी के दौरान टिमरनी से स्नान करने युवाओं की एक टोली गोंदागांव गंगेश्वरी पहुंची जहां स्नान के दौरान टिमरनी निवासी 17 वर्षीय बालक की डूबने से मृत्यु हो गई।

आनंद पिता विनय सोलंकी सोडलपुर टिमरनी के बीच भायली टप्पर निवास की उम्र 18 वर्ष टिमरनी कॉलेज का सेकंड ईयर का छात्र है जिसका हरदा अस्पताल में पीएम चल रहा है