मोबाइल दुकान से 11मोबाइल ले उडे थे चोर ...दुकानदार ने जताया था संदेह.. पुलिस ने मोबाइल चोरों को धरदबोचा...
--------------------------------------
अनिल उपाध्याय
नेमावर/खातेगांव
गत दिनों नेमावर बस स्टैंड पर स्थित मोबाइल की दुकान को चोरो ने रात के समय निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।चोरो ने दुकान की शटर का ताला तोडकर ग्यारह पुराने मोबाइल ले उडे थे। जो पुलिस के लिये किसी चुनौती से कम नही था। दरअसल फरियादी अमित पिता अशोक जैन ने इसकी रिपोर्ट नेमावर थाने मे दर्ज की थी।जिसमे उन्होंने बताया की बस स्टैंड स्थित मेरी मोबाइल की दुकान हैं। 29 और 30 मार्च की दरमियानी रात चोरो ने मोबाइल दुकान को निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। 29 मार्च रात साढे नौ बजे मे मोबाइल की दुकान बंद कर घर आ गया था। मेरी दुकान के किमती समान और मोबाइल को मे रोज घर ले आता था। उस दिन भी ले आया था। दुकान मे कुछ उपयोग किये हुये मोबाइल जो ग्राहकों ने सुधारने के लिये दिये थे, वे दुकान मे ही रखे थे। 30 मार्च सुबह 8 बजे दुकान पर गया, देखा की दुकान की शटर का ताला टुटा हुआ था। फिर दुकान के अंदर देखा तो सामान बिखरा पडा हुआ था। इसके बाद मैने चैक किया तो ग्राहकों के द्वारा सुधराने के लिये दिये गये ग्यारह मोबाइल नहीं थे। कोई अज्ञात आरोपी उक्त सामान मेरी दुकान का ताला तोडकर ले गया। मुझे विजय उर्फ गुड पट्टी पिता सरवन बंजारा नेमावर और उसके साथी पर संदेह हैं जो चार पांच दिन से मेरी दुकान पर आकर मोबाइल के बारे मे पूछ रहे थे और बोल रहे थे की हमें ऊधार मे पुराने मोबाइल दे दो तो मैने दोनों को कहा था की अभी मेरे पास पुराने मोबाइल नही हैं। पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों आरोपियों को पकडा और कडी पूछताछ की तो आरोपी ने मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देने की घटना को कबूला दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने ग्यारह पुराने मोबाइल भी बरामद किये। बहरहाल पुलिस ने विजय बंजारा उर्फ गुड पट्टी और बाल अपराधी पर भादवि धारा 457,380 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया।
0 टिप्पणियाँ