भौरासा

आज 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु वाले सभी व्यक्तियों को लगाई गई वैक्सीन

--------------------------

डॉ पटेल ने नागरिकों से की अपील 45 साल से अधिक आयु वाले सभी व्यक्ति  स्वास्थ्य केन्द्र में आकर टीकाकरण अवश्य कराए

------------

रिपोर्टर आनंद ठाकुर

भौरासा निप्र - कोविड -19 टीकाकरण के अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों का 01 अप्रैल से टीकाकरण प्रारंभ किया गया है। पूर्व में 45 वर्ष से 59 वर्ष की आयु के लोगों को गंभीर बीमारी होने के चिकित्सकीय प्रमाण-पत्र की आवश्यकता होती थी, जिसे वर्तमान में समाप्त कर दिया गया है। 45 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति टीकाकरण करवा सकता है। अब शासकीय एवं निजी क्षेत्र की स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड -19 टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है। जबकि निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में 250 रूपए में यह वैक्सीन लगवाई जा सकती है - टीकाकरण 1 अप्रैल 2021 गुरुवार को जिले की 48 स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित हुआ कोविड 19 का निःशुल्क टीकाकरण शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सोनकच्छ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोरासा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलरावां, उप स्वास्थ्य केंद्र गंधर्वपुरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोंकखुर्द, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोबाराधीरा, उप स्वास्थ्य केंद्र चिड़ावद, इन स्वास्थ्य संस्थाओ मे निःशुल्क टीके लगाये जा रहे है। निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में 250 रूपए में यह वैक्सीन लगवाई जा सकती है। पात्र व्यक्ति अपना टीकाकरण अवश्य कराएं। कोविड-19 टीकाकरण हेतु क्षेत्र के बीएलओं से सम्पर्क करके वैक्सीनेशन जानकारी ले सकते है। इसके अलावा नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों मे स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है। वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है भौरासा स्वास्थ्य केंद्र के डॉ जावेद पटेल द्वारा अपील की गई है कि ऐसे सभी व्यक्ति जो 45 वर्ष की आयु सीमा पूरी कर चुके हैं वे ऑनलाईन पंजीयन करवाकर अथवा नजदीकी संस्था में जाकर टीका लगवा सकते हैं। टीकाकरण के लिए selfregistration.cowin.gov.in पर घर बैठे ही ऑनलाईन पंजीयन करवा सकते हैं। कोविड -19 टीकाकरण प्रातः 9.00 से शाम 5.00 बजे तक किया जा रहा है।