देवास- 

नगर में प्रादेशिक लॉक डाउन, शुक्रवार से सोमवार तक लगने वाले लॉक डाउन की उड़ाई देवास के बाजारों में लोगों ने धज्जियां, 6 बजे अचानक बजा पुलिस का सायरन, तो मच गई अफरा तफरी, लगना था लॉकडाउन, लेकिन खुली रही कई दुकानें, प्रशासन निकलना चाहता था फ्लैग मार्च, लेकिन पैदल चलकर खुली दुकानों पर एसडीएम ने खुद लगाई जाकर फटकार, बाजारों में खुली दुकाने करवाई बंद, खुली दुकानों और बाजार में मची अफरा-तफरी, जिसके बाद जाकर कहीं बंद की लोगों ने दुकाने, 


देवास से आनंद ठाकुर की रिपोर्ट


दरअसल 6:00 बजे लॉक डाउन लगना था लेकिन बाजारों में जिस तरह लोगों ने लॉकडाउन लगाने की धज्जियां उड़ाई है उस से लगता है लोगों को किसी किसी भी प्रकार का भय नहीं है नगर में प्रादेशिक लोक डाउन शुक्रवार की शाम से सुबह सोमवार तक लगाया जाना है जिसके चलते प्रशासन ने अपनी कार्रवाई के अनुसार फ्लैग मार्च निकालना चाहा लेकिन लोगों ने जिस तरह से धज्जियां उड़ाई थी उसके चलते एसडीएम प्रदीप सोनी को खुद पैदल निकल कर सख्त रवैया अपनाना पड़ा। 

बाजारों में खुली दुकानो पर ताला लगवाने खुद जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन व पुलिस प्रशासन उतरा था जिन्होंने लोगों को चालू दुकाने बंद करने के लिए आदेश किया। कई लोगों से बहस बाजी हुई। जिसके बावजूद कई लोगों द्वारा दुकान का संचालन किया जा रहा था। 

एसडीएम ने बताया कि जैसा कि विदित था लॉक डाउन लगाया जाना है उसे लेकर बाजारों में दुकानें बंद करिवाई गयी है। जरूरत के सामान की चीजें खुली रहेगी और बाकी सब बंद रहेगी।