सिविल लाइन थाना प्रभारी की कार्यशैली पर खड़े हो रहे सवाल, आखरी गुनहगारों पर क्यों नहीं हो रही कार्यवाही
हरदा रिपोर्टर राहुल जाट
लगभग डेढ़ माह पहले टंकी मोहल्ले निवासी नीलेश पिता भैयालाल राठौर की अचानक मौत हो गई। परिजनो का कहना है कि घटना वाले दिन नीलेश को मुकुल दीक्षित ओर उसके कुछ दोस्तों द्वारा घर से बुलाकर ले गये थे।उसके बाद निलेश को जहरीला पदार्थ पिलाकर घर के बाहर छोड़ दिया गया। परिवार के द्वारा जिला अस्पताल में ले जाने के 1 घंटे बाद निलेश के मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार निलेश ने अपनी माँ संध्या राठौर को घर आने पर यह बताया कि मुझे मुकुल दीक्षित एवं उनके दोस्तों के द्वारा मानकर हॉस्पिटल के पीछे जबरजस्ती कुछ पिलाया गया। जिस शक के चलते परिवार के द्वारा एक माह पूर्व सिविल लाइन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। लेकिन डेढ़ माह बीत गया ओर अभी तक भी, किसी भी प्रकार का कोई मामला दर्ज एवं अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। अपने माँ बाप की बुढ़ापे की लाठी को खोने पर बहुत दुःखी है।और पुलिस से कार्यवाही की मांग कर रहे है।
*पुलिस पर भैयालाल राठौर ने लगाया आरोप*
भैयालाल राठौर खुद सुरक्षा समिति के अध्यक्ष है।और पुलिस के साथ मिलकर कई सालों से जनसेवाएं दे रहे।उनका कहना है कि मेरे पुत्र की हत्या हुई थी।जिसकी शिकायत मैने सिविल लाइन थाना ओर एसपी ऑफिस में की थी। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई। मै जब भी सिविल लाइन थाने में मेरी पत्नी द्वारा की गई शिकायत के बारे में जानकारी लेने जाता हूँ।तो कहते कि अभी जांच चल रही। और मुझे लगभग डेढ़ माह से घुमा रहे। अगर मुझे ही पुलिस इतना घुमा रही। आम आदमी और लाचार लोगों का क्या होता होगा। सोचने की बात है। मेरी बस यही आशा है कि मेरे पुत्र के साथ जो गलत हुआ है उस की जल्दी से जल्दी ओर निष्पक्ष जांच की जाये।
*पुलिस द्वारा आरोपियों पर कार्यवाही नही किये जाने पर और आपने कार्य में लापरवाही बरतने पर भैयालाल राठौर के साथ सभी समाजिक बंधुओ ने दिया एसपी को दिया ज्ञापन*
भैयालाल राठौर चाहते है कि मेरे बेटे की मौत के जिम्मदारो को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।उनके साथ पूरे राठौर समाज लोगो ने एकत्रित होकर जिला एसपी मनीष अग्रवाल को कार्यालय मे सौपा ज्ञापन। राठौर समाज ने नाराजगी व्यक्त करते हुये बताया कि भैयालाल राठौर नगर सुरक्षा समिति के जनसेवक होते हुए भी जो हर समय पुलिस की मदद के लिए खड़े रहते हैं लेकिन आज जब उनके पुत्र के साथ जो घटना हुई उसमे पुलिस कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है।क्या कारण। क्यों मुझे बार-बार थाने के चक्कर लगाना पड़ रहा है। राठौर ने कहा सिविल लाइन थाना प्रभारी के द्वारा अपराधियों के खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं की जा रही है । समाज के द्वारा पुलिस अधीक्षक को यह भी बताया गया कि कार्यवाही को शीघ्र से शीघ्र की जाए। और अपराधियों को तुंरत गिरफ्तार किया जाए। सभी सामाजिक बंधुओं ने आक्रोश प्रकट किया। क्षत्रिय राठौर समाज के जिलाध्यक्ष अशोक राठौर,फूलचंद राठौर,जय नारायण राठौर,शिवनारायण राठौर,नर्मदा प्रसाद राठौर,सुनील राठौर,श्रीकांत राठौर,अमित राठौर,दुर्गेश राठौर,जगदीश राठौर ,तुलसीराम राठौर संजय राठौर अनिल राठौर मुकेश राठौर एवं अन्य सामाजिक जन उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ