श्री पठान और वर्मा को दी बिदाई
सोनकच्छ(निप्र) शासकीय प्राथमिक विद्यालय फावड़ा के संस्था प्रधान श्री शकूर खा पठान और माध्यमिक विद्यालय कुम्हारडी के सहायक शिक्षक श्री मदन लाल वर्मा की शासकीय सेवा में रहते हुवे सेवानीवर्त्ति होने पर जिनशिक्षा स्तर पर उन्हें भावभीनी बिदाई दी गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास खंड स्रोत समन्वयक संतोष शर्मा,अध्यक्षता संकुल केंद्र के वरिष्ठ शिक्षक खुर्शीद आलम खान और विशेष अतिथि अकादमिक समन्वयक प्रवीण पारस, सुनील राठौर,संजय निगम,जनशिक्षक श्रीमती ज्योति वड़ेकर,दुर्गेश जाजू,सज्जनसिंह मालवीय,भूपेंद्र गुप्ता थे।सभी अतिथियों ने मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात की।सरस्वती वंदना शाला की शिक्षिका श्रीमती किरण माहेष्वरी ने प्रस्तुत की।प्रशस्ति पत्र का वाचन श्रीमती पार्वती पाठक और ज्ञानसिंह जी वकील साहब ने किया। बिदाई के अवसर पर दोनो महानुभाव को शाल श्रीफल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।अपने उदबोधन में ग्राम वासियों और संकुल के सभी शिक्षकों ने श्री पठान और वर्मा के कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की।सभी अतिथियों का स्वागत शब्दो से नवागत विज्ञान सहायक के रूप में पदस्थ शिक्षक शुभम जायसवाल ने किया।इस दौरान श्रीमती लाली कुरेशी,दीपक कुमार शर्मा,कैलाश वर्मा,राधेश्याम यादव,रामचन्द्र भोंदीया,सैय्यद बहादुर,मनोहर सिंह झोरड़,तेजसिंगज सोलंकी,रिंकू कुशवाह,अर्जुन यादव,ओमप्रकाश सोलंकी ने भी श्री वर्मा और पठान को बिदाई के अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित की।संचालन कमल कृष्ण चौहान प्रभारी माध्यमिक विद्यालय कुम्हालरडी ने किया।
0 टिप्पणियाँ