सांसद कैलाश सोनी जी ने माझी समाज की हक की आवाज संसद में उठाई
माझी की पर्याय उपजातियों को जनजाति में समाहित करने का मामला उठाने पर सांसद कैलाश सोनी के प्रति समाज ने किया आभार प्रेषित !
सिवनी मालवा - ब्यूरो चीफ राहुल जाट
मध्यप्रदेश में माझी की पर्याय उपजातियों को जनजाति की सुविधाओं को लेकर सांसद श्री कैलाश जी सोनी ने उच्च सदन ( राज्य सभा ) में माझी समाज का पक्ष रखते हुए कहा कि जनजाति में समाहित/पर्याय ढीमर, कहार, धीवर, मल्लाह, केवट, कश्यप, निषाद, रायकवार (रैकवार) भोई आदि जातियां हैं। मध्य प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2000 की अनुसूची 8 के अंतर्गत मध्य प्रदेश अनुसूचित जनजाति की सूची में क्रमांक 29 पर माझी जाति अधिसूचित है। गठित विशेषज्ञ समिति के प्रतिवेदन उपरांत प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन जनजातीय कार्य विभाग द्वारा दिनांक 29 अगस्त 2018 को माझी जाति के समक्ष इस जनजाति में समाहित जातियों को अनुसूची में सम्मिलित कर अधिसूचना जारी करने बाबत प्रस्ताव सचिव भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय को आग्रह किया है, सांसद कैलाश सोनी जी के मध्यप्रदेश के माझी समाज के हक की आवाज संसद में उठाने पर सामाजिक संगठन कहार युवा जागृति मंच मध्य प्रदेश की ओर से सादर आभार सहित धन्यवाद प्रेषित किया गया जिसमें सामाजिक बन्धु प्रमुख रूप से विकास बावने कहार, संदीप अजनेरिया ,लालसिंह साकल्ले, अरविन्द कहार, दिलिप कहार, अभिषेक बावने ,अभिषेक चोहान, सचिन चोहान , मदनगोपाल कहार आदि ने अभार प्रषित किया
0 टिप्पणियाँ