शासकीय महाविद्यालय खातेगांव में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत सायकल रैली का आयोजन हुआ

----------------------

   

                         अनिल उपाध्याय  खातेगांंव

शासकीय महाविद्यालय खातेगाँव में उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन के निर्देषानुसार 17 मार्च को शासकीय महाविद्यालय खातेगाँव में स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ अंतर्गत सायकल रैली का आयोजन किया गया ।प्रातः 09 बजे किया गया, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. अभय जैन, स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ संध्या दीक्षित एवं एनसीसी प्रभारी

डॉ. विजय गुर्जर के निर्देषन में एनसीसी एवं एनएसएस के विद्यार्थियों ने भागीदारी की।

इसी क्रम में दोपहर 02 बजे महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. अभय जैन एवं डॉ. प्रियम द्विवेदी अतिथि विद्वान द्वारा दांडी मार्च एवं महात्मा गाँधी विषय पर व्याख्यान दिये गये।इस अवसर पर प्राध्यापक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अभय जैन ने कहा कि 12 मार्च 1930 को गुजरात के साबरमती आश्रम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने दांडी यात्रा शुरू की थी जो 6 अप्रैल को दांडी पहुंची थी इसी दिन महात्मा गांधी ने अंग्रेजो के बनाए नमक कानून को तोड़ा था यह यात्रा इतनी प्रभावी रही की सन 1947 में अग्रेजो को देश छोड़कर जाना पड़ा आज उन्हीं की याद में दांडी यात्रा पूरे देश और प्रदेश के महाविद्यालयों नगर में निकाली गई उसी के तहत शासकीय महाविद्यालय खातेगांव में भी एनसीसी कैडिटर स्वय सेवकों द्वारा नगर के प्रमुख मार्गो से दांडी यात्रा निकालकर लोगों को बहुत अच्छे से संदेश दिया गया।