हम बदलेंगे, युग बदलेगा,हम सुधरेंगे, युग सुधरेगा
कन्नौद ब्यूरो चीफ मांगीलाल मालवीय
ग्राम सेरगोना में बुधवार 17 मार्च को हरिद्वार आपके द्वार अभियान के अंतर्गत युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के द्वारा संचालित " मनुष्य में देवत्व का उदय" एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण" योजना को साकार करने के उद्देश्य से शान्तिकुन्ज हरिद्वार के मार्गदर्शन में संचालित "हरिद्वार आपके द्वार" गायत्री शक्तिपीठ कन्नौद के परिजनों के द्वारा श्रीराम मंदिर में दीप यज्ञ के साथ श्री मांगीलाल पटेल, संतोष पटेल, रामनिवास जाट, विष्णु प्रसाद गुर्जर, सुरेश गुर्जर, गोविन्द फाटला, भूदेव भारद्वाज, संतोष चावड़ा, तुलसीराम गुर्जर, भवानी गुर्जर, केवलराम गुर्जर, चमन- लखनलाल पटेल आदि सहित 31 परिजनों के घरों में दैहिक पाप- ताप हारन माँ गंगा, तथा मानसिक दोष निवारण माँ गायत्री की स्थापना की गई. इस पुनित अवसर पर गायत्री परिवार के आचार्य राजेन्द्र शर्मा ने विदेशी आक्रान्ताओं के द्वारा विलोपित "हिन्दू संस्कृति एवं वैदिक मंत्रों पर किये गये मानसिक प्रहार" विषय पर विस्तृत रूप से व्याख्यान प्रस्तुत किया. गायत्री परिवार के इस पुनित कार्य की ग्राम वासियों ने सराहना की. दीप यज्ञ को सफल बनाने में सभी ग्राम वासियों के विशेष सहयोग के साथ कालूराम कुमरावत,, रामकरण यादव, चम्पालाल चौहान, जितेन्द्र सिंह सिसोदिया ,बलराम गुर्जर, राजेश उपाध्याय, परसराम गुर्जर का सराहनीय सहयोग रहा
0 टिप्पणियाँ