नेहरू युवा केंद्र हरदा द्वारा अमृत भारत महोत्सव आस पड़ोस युवा कार्यक्रम का हुआ आयोजन


रिपोर्टर राहुल जाट

नेहरू युवा केंद्र,हरदा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला युवा अधिकारी श्रीमती मोनिका चौधरी के नेतृत्व में आजादी की 75वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में अमृत भारत महोत्सव का आयोजन किया गया,जिसके तहत स्वामी विवेकानंद युवा मण्डल तजपुरा के समन्वय से ग्राम-तजपुरा में आसपड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें युवाओं को भारत सरकार के कार्यक्रमों के बारे में बताया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री अविनाश पंवार थाना प्रभारी-करताना,श्री शैलेन्द्र जी राजपूत प्राचार्य माँ नर्मदा कान्वेंट स्कूल उपस्थित रहे।श्री पंवार ने महिला शक्तिकरण पर अपने विचार रखें एवं श्री राजपूत ने जल-संरक्षण हेतु अपनी की बात कही इस दौरान समाजसेवी बलराम मालवीय द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर विचार रखे।कार्यक्रम के अंत में जिला युवा अधिकारी श्रीमती मोनिका चौधरी द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गए,जिला युवा अधिकारी मोनिका चौधरी द्वारा अमृत महोत्सव संबंधित जानकारी युवाओं के बीच साझा की गई।कार्यक्रम का संचालन पंकज पटवारे द्वारा किया गया एवं राहुल जाट द्वारा आभार प्रकट किया गया,कार्यक्रम का संयोजन मयंक शर्मा एवं सुनील कुमार बिल्लोरे द्वारा किया गया इस समय सचिव महेंद्र सिंह तोमर उपस्थित थे।।