शीतला माता मंदिर पर हुआ सुंदरकांड का आयोजन, श्री राम के सुंदर सुंदर भजनों से झूमे श्रोतागण
श्री राम जन्म भूमि है माता भारती जाग उठा हिंदू अब आई क्रांति, गायक कमलेष मीणा
खिरकिया रिपोर्टर (संजय नामदेव)
शिवरात्रि के पावन अवसर पर शीतला माता मंदिर समिति द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया। मारुति मीणा भजन मंडल खात्याखेड़ी नसरुल्लागंज के कलाकारों द्वारा श्री राम सुंदरकांड के साथ-साथ सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। श्री राम जन्म भूमि है माता भारती जाग उठा हिंदू अब आई क्रांति, पार्वती बोली भोले से ऐसा महल बना देना, कोई भी देखे तो ये बोले क्या कहना भाई क्या कहना,बाबा कभी ना छोड़ना, हाथ हमारा साथ हमारा। इस मतलब की दुनिया में बस तू हारे का सहारा। जानी जब से महिमा, द्वार तुम्हारे आया। सच्चा दुवार है तेरा,,झुटी ये जग माया। ओ श्याम जी पड़ा रहने दे, अपनी शरण में, पड़ा रहने दे,जहाँ जाऊँ भरमाऊ,,,कहीं चौन ना पाऊ, कुछ दिल की भी कहने दे,,,पड़ा रहने दे, अपनी शरण मैं पड़ा रहने दे। बैठा रहूं चरणों में दिल यही करता। बाबा दर्शन से मन नहीं भरता। तेरा ही आसरा है,तेरा बिसबाश है, डोर संभालो मेरी,बाबा तेरे हाथ है। मुझको बाबा अपने चरणों में रखना। मेरा बजरंग बाला,संकट नाश करता है। श्री राम भक्त हनुमान,भव से पार करता है। पापियों के पापो का भी नाश,करता है,हनुमान चालीसा का जो पाठ करता है । बाबा श्याम मेरे बरदानी,बाबा कलयुग के महादानी बाबा श्याम रे,,है खाटु धाम रे जो भी आया तेरे दर पे,तूने हाथ रखा है सर पे श्याम रे,,खाटु धाम रे भजन पर श्रोतागण झूम उठे। यह शिलशिला रात्रि 1 बजे तक चलता रहा।
0 टिप्पणियाँ