वन परिक्षेत्र पानीगांव के आमखेड़ी वन चौकी में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।
कन्नौद रिपोर्टर मांगीलाल मालवीय
वन परीक्षेत्र पानी गांव के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संतोष कुमार शुक्ला, विशेष अतिथि एके जैन विशेषज्ञ न्यायालयीन प्रकरण की तैयारी ,की उपस्थिति में अधिकारी - कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा ,सीएम हेल्पलाइन ,पुनः उत्पादन सर्वे ,वन समितियों को दायित्व ,तेंदूपत्ता शाखकर्तन के बारे में जानकारी दी गई ! कार्यशाला में वन परिक्षेत्र अधिकारी डीएस चौहान द्वारा अग्नि सुरक्षा ,कूप मार्किंग एवं तेंदूपत्ता शाखकर्तन के बारे में जानकारी दी गई! तेंदूपत्ता शाखकर्तन की दर 42/मानक बोरा से 48/मानक बोरा किया गया है! एसडीओ देवास संतोष कुमार शुक्ला द्वारा वन्य प्राणियों द्वारा फसल नुकसानी तथा मिलने वाला मुआवजा के बारे में जानकारी दी गई एवं समितियों के माध्यम से सुरक्षा कार्य एवं विभागीय भुगतान के बारे में जानकारी दी गई ! न्यायालयीन प्रकरणों के विशेषज्ञ श्री एके जैन द्वारा न्यायालयीन प्रकरणों के बारे में जानकारी दी गई ,कार्यक्रम में मुख्यत: समिति अध्यक्ष बागनखेड़ा धर्मेंद्र सिंह, समिति अध्यक्ष आमखेड़ी जगदीश जाट ,समिति अध्यक्ष देवसरालिया मदनलाल परमार , परिक्षेत्र सहायक कलवार-बी सूरजलाल डांडे, परिक्षेत्र सहायक पानीगांव-ए उषा रावत, परिक्षेत्र सहायक पानीगांव बी तुलसीराम कहार ,वनपाल मुरत सिंह सोलंकी, वनरक्षक विनोदकुमार ,जुगल पाटीदार ,अवधनारायण मिश्रा , इंदर सिंह ,नीरज शर्मा ,तूफान सिंह ,कचरू कालेन, सचिन मंडलोई ,अनिल डाबर आदि उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ