नर्मदा महापुराण के पावन मोके पर मनाया फाग महोत्सव
कन्नौद रिपोर्टर मांगीलाल मालवीय
गाडा़गांव मे बलराम मुडेल के आंगन मेचल रही नर्मदा पुराण का वर्णन करते हुए पंडित सन्जू शर्मा ने बताया कि गंगा मे स्नान करने जितना मां नर्मदा के दर्शन मात्र से ही पावर मिलता है इसी कड़ी मे मुडेल परिवार के आंगन मे भगवान श्री कृष्ण राधा स्वयं पधार कर फाग उत्सव मनाया जिसमे जिला अध्यक्ष मोहनजाट सयुंक्त सहकारी विक्रेता मंडी अध्यक्ष जयनारायण यादव ओम प्रकाश शर्मा नारायण गोदारा एवं सोकड़ो स्रदालुओ ने रसपान किया
0 टिप्पणियाँ