"यातायात पुलिस द्वारा पटाखे की आवाज करने वाली  बुलेट सहित 20 वाहनों पर 8250₹ की चालानी कार्यवाही की गई ,यातायात/पार्किंग व्यवस्था ठीक की गई रोड पर अव्यवस्थित रूप से पार्क कारों  के किए व्हीललॉक "


हरदा रिपोर्टर राहुल जाट

    आज दिनांक 13 मार्च  2020 को पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  हरदा श्री गजेंद्र सिंह वर्धमान के निर्देशानुसार सूबेदार वर्षा गौर  एवं थाना स्टाफ द्वारा  20 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 8250 रू. का समन शुल्क वसूला गया जिसमें-  पटाखे की आवाज करने वाली बुलेट सहित दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट , तीन सवारी, मोबाइल फोन पर बात करते हुये वाहन चलाने वाले, चार पहिया वाहनों में बिना सीट बेल्ट, बिना नंबर प्लेट एवं माल वाहनों में ओव्हर हाईट वाहनों ,  प्रेशर हार्न वाले वाहनों इत्यादि पर चालानी कार्यवाही की गई | यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी इसलिए यातायात पुलिस द्वारा  अपनी बुलेट गाड़ी में  पटाखे / तेज शोर वाली ध्वनि के साइलेंसर  इस्तेमाल करने वाले दोपहिया वाहन मालिकों / चालकों  से अपील की जा रही है कि, वे  कंपनी के मूल साइलेंसर का ही  इस्तेमाल करें , तेज आवाज वाले साइलेंसर या मोडिफाइड साइलेंसर  वाहनों में न लगाएं ,अगर  ऐसा पाया जाता है ,तो ऐसे दो पहिया वाहन पर  ₹1000 का जुर्माना  एवं  साथ ही साइलेंसर  की जब्ती की जाती है ,   इसके साथ  ही शहर में यातायात व्यवस्था  एवं पार्किंग व्यवस्था  ठीक करने हेतु स्टेट बैंक तिराहे व टाँक चौराहे के बीच लगी दुकानों एवं फुल्की, चाट के ठेलों  को सड़क के बाजू से लगवाया गया | घंटाघर चौराहे , शिवाजी चौक, गणेश चौक पर मार्ग की पार्किंग व्यवस्था ठीक की गई ,सड़कों पर लगे अव्यवस्थित वाहनों को व्यवस्थित पार्क करवाया गया |  इस दौरान  बार बार अनाउंसमेंट करने के बाद भी  अव्यवस्थित रूप से पार्क अपना चार पहिया वाहन रोड से न हटाने वाले  चालकों के वाहनों  के व्हीललॉक किए गए |संपूर्ण कार्यवाही में सूबेदार के साथ ए.एस.आई.  मोहन सिंह ,प्रधान- आरक्षक महेश शर्मा  ,आरक्षक नीरज तिवारी ,अभिषेक साध, होशियार सिंह  एवं  हमराह थाना स्टाफ उपस्थित रहा|