एनएसयूआई द्वारा शिक्षा मंत्री के नाम का ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा


कन्नौद रिपोर्टर मांगीलाल मालवीय

शासकीय कला एवं वाणीज्य महाविद्यालय में एनएसयूआई के द्वारा शनिवार को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम का ज्ञापन प्रचार्य बीएस पटेल को ज्ञापन सौंपा जिसमे में मांग की गई की ओपन बुक परीक्षा करने के लिए ज्ञापन दिया गया, जिस प्रकार कोरोना के करण महाविद्यालय में कक्षाएं नही लगा पाई और ओनलाइन द्वारा संचालित की गई लेकिन आधिकाशं छात्र छात्राओं के पास मोबाइल उपलब्ध नही हे जिसके करण उनकी पढाई नही हो पाई है, उनका साल खराब नही हो इसलिए परीक्षा भी पुर्व साल की तरह ओपन बुक से ली जाऐ,विधानसभा अध्यक्ष अर्जुन मीणा,संदीप जाट फारुख खान,रवि परमार, इकबाल खान,भोला दंगी, शाहरूक खान,विशाल,आशीष,प्रवीण,रूपेश, हर्ष,आशिक,लोकेश,आदि मोजुद थे